Film Review: मां बेटी के रिश्ते की इमोशनल कहानी Tribhanga

Film Review Tribhanga, Tribhanga film: प्रसिद्ध अभिनेत्री रेणुका शहाने ने मराठी फिल्म रीटा से बतौर निर्देशिका अपनी शुरुआत 2009 में की थी।त्रिभंग उनकी बतौर निर्देशिका हिंदी फिल्मों में पहली शुरुआत है।त्रिभंग ओड़िसी डांस की एक मुद्रा है जिसमें सिर,धड़ और घुटने पर मुड़ा हुआ होता है. फ़िल्म भी ऐसे ही तीन महिलाओं की कहानी है।जो एक परिवार से हैं लेकिन अलग अलग पीढियां।कुलमिलाकर कामयाब मांओं की ज़िंदगी को उनके बच्चों के नज़रिए से ये फ़िल्म दिखाती है.

By कोरी | January 15, 2021 10:19 PM
Array ( [0] => https://dy3rma73kowlp.cloudfront.net/uploads/2024/01/tribhanga-movie-review.jpeg [1] => 595 [2] => 281 [3] => )