Masala Sabudana Recipe: बच्चों से लेकर बड़े सभी करेंगे डिनर का इंतजार, इस तरह बिना ज्यादा मेहनत मिनटों में बनाएं मसाला साबुदाना
Masala Sabudana Recipe: अगर आप डिनर में कुछ नया, झटपट तैयार होने वाला और हेल्दी ट्राय करना चाहते हैं तो मसाला साबुदाना आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. ये डिश बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आती है.
By Saurabh Poddar | August 5, 2025 6:31 PM
Masala Sabudana Recipe: साबुदाना का नाम सुनते ही सबसे पहले व्रत और उपवास का ख्याल आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साबुदाना को मसालेदार और स्वादिष्ट रूप में भी तैयार किया जा सकता है? मसाला साबुदाना एक ऐसी रेसिपी है जो हल्की, झटपट बनने वाली और हेल्दी होती है. इसे आप व्रत के अलावा आम दिनों में भी डिनर के रूप में तैयार कर सकते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो आपके शरीर को एनर्जी देता है और इसका हल्का मसालेदार स्वाद इसे एक परफेक्ट डिनर या स्नैक ऑप्शन बनता है. तो चलिए मसाला साबुदाना बनाने की सबसे आसान रेसिपी जानते हैं.
सबसे पहले साबुदाना को अच्छे से धोकर 4 से 5 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. ध्यान रखें कि पानी सिर्फ इतना ही हो कि साबुदाना भीगे लेकिन उसमें तैरता न रहे.
जब साबुदाना फूल जाए और नर्म हो जाए, तब उसे एक छलनी में डालकर ज्यादा पानी निकाल लें. इसके बाद उसमें उबला हुआ आलू, मूंगफली, और नमक मिलाकर हल्के हाथों से मिक्स करें.
अब एक पैन में घी या तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालें, फिर हरी मिर्च, करी पत्ते और हल्दी डालकर कुछ सेकंड भूनें.
अब इसमें साबुदाना का मिश्रण डालें और मीडियम आंच पर 5 से 7 मिनट तक पकाएं. बीच-बीच में इसे हिलाते रहें ताकि साबुदाना चिपके नहीं.
जब साबुदाने के आर-पार दिखने लगे और सब कुछ अच्छे से मिक्स हो जाए तो गैस बंद करें और ऊपर से नींबू रस और हरा धनिया डालें.
आप चाहें तो इसे दही या नारियल की चटनी के साथ भी परोस सकते हैं.