Masala Sabudana Recipe: बच्चों से लेकर बड़े सभी करेंगे डिनर का इंतजार, इस तरह बिना ज्यादा मेहनत मिनटों में बनाएं मसाला साबुदाना

Masala Sabudana Recipe: अगर आप डिनर में कुछ नया, झटपट तैयार होने वाला और हेल्दी ट्राय करना चाहते हैं तो मसाला साबुदाना आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. ये डिश बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आती है.

By Saurabh Poddar | August 5, 2025 6:31 PM
an image

Masala Sabudana Recipe: साबुदाना का नाम सुनते ही सबसे पहले व्रत और उपवास का ख्याल आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साबुदाना को मसालेदार और स्वादिष्ट रूप में भी तैयार किया जा सकता है? मसाला साबुदाना एक ऐसी रेसिपी है जो हल्की, झटपट बनने वाली और हेल्दी होती है. इसे आप व्रत के अलावा आम दिनों में भी डिनर के रूप में तैयार कर सकते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो आपके शरीर को एनर्जी देता है और इसका हल्का मसालेदार स्वाद इसे एक परफेक्ट डिनर या स्नैक ऑप्शन बनता है. तो चलिए मसाला साबुदाना बनाने की सबसे आसान रेसिपी जानते हैं.

मसाला साबुदाना के लिए आवश्यक सामग्री

  • साबुदाना – 1 कप 4 से 5 घंटे भिगोया हुआ
  • उबले हुए आलू – 1 मीडियम साइज कद्दूकस किया हुआ
  • मूंगफली – 2 टेबल स्पून भुनी और दरदरी पिसी हुई
  • हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
  • करी पत्ते – 6 से 8
  • जीरा – 1 टीस्पून
  • हल्दी – एक चौथाई टीस्पून
  • नींबू का रस – 1 टीस्पून
  • हरा धनिया – 1 टेबल स्पून कटा हुआ
  • नमक – स्वाद अनुसार या व्रत में सेंधा नमक
  • घी या तेल – 1 से 2 टेबल स्पून

यह भी पढ़ें: Aloo Poha Balls Recipe: शाम की भूख का परफेक्ट सॉल्यूशन, 10 मिनट से कम में इस तरह बनाएं क्रिस्पी और चटपटा आलू पोहा बॉल्स

यह भी पढ़ें: Sweet Potato Toast Recipe: बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट हो या ईवनिंग स्नैक, बिना ब्रेड सिर्फ 5 मिनट में बनाएं हेल्दी स्वीट पोटैटो टोस्ट

मसाला साबुदाना बनाने की विधि

  • सबसे पहले साबुदाना को अच्छे से धोकर 4 से 5 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. ध्यान रखें कि पानी सिर्फ इतना ही हो कि साबुदाना भीगे लेकिन उसमें तैरता न रहे.
  • जब साबुदाना फूल जाए और नर्म हो जाए, तब उसे एक छलनी में डालकर ज्यादा पानी निकाल लें. इसके बाद उसमें उबला हुआ आलू, मूंगफली, और नमक मिलाकर हल्के हाथों से मिक्स करें.
  • अब एक पैन में घी या तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालें, फिर हरी मिर्च, करी पत्ते और हल्दी डालकर कुछ सेकंड भूनें.
  • अब इसमें साबुदाना का मिश्रण डालें और मीडियम आंच पर 5 से 7 मिनट तक पकाएं. बीच-बीच में इसे हिलाते रहें ताकि साबुदाना चिपके नहीं.
  • जब साबुदाने के आर-पार दिखने लगे और सब कुछ अच्छे से मिक्स हो जाए तो गैस बंद करें और ऊपर से नींबू रस और हरा धनिया डालें.
  • आप चाहें तो इसे दही या नारियल की चटनी के साथ भी परोस सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mawa Gujiya Recipe: रक्षाबंधन पर भाई को खिलाएं मावा से भरी क्रिस्पी गुजिया, जानें मिनटों में तैयार होने वाली रेसिपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version