OMG : घर जाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन में नहीं मिला टिकट, तो सारी कमाई झोंककर खरीदी कार
COVID19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेंटर का काम करने वाले लल्लन को सपरिवार अपने पैतृक गांव गोरखपुर के कथोलिया जाना था. प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए सरकार की ओर से श्रमिक स्पेशल चलाने के बाद उन्होंने परिवार को ट्रेन से घर ले जाना चाहा. इसके लिए वे टिकट खरीदने के लिए स्टेशन पर करीब तीन दिन तक इंतजार भी किया, लेकिन उन्हें टिकट नसीब नहीं हुआ. लल्लन ने तभी ठान लिया कि अब वे ट्रेन से अपने परिवार को घर नहीं ले जाएंगे और उन्होंने अपनी सारी कमाई झोंककर कार खरीद ली.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2020 7:11 PM
Array
(
[0] => https://dy3rma73kowlp.cloudfront.net/uploads/2024/01/shramik-special-train-300x173.jpg
[1] => 300
[2] => 173
[3] => 1
)