Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब क्षेत्र अब अवदाब (डिप्रेशन) में बदल गया है और ओडिशा में अगले तीन दिन में भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने राज्य के उन पांच जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जहां पहले से ही कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मछुआरों को 11 सितंबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, अवदाब कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 270 किलोमीटर, गोपालपुर (ओडिशा) से 210 किलोमीटर और दक्षिण दीघा (पश्चिम बंगाल) से 370 किलोमीटर दूर स्थित है. बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को मौसमी प्रणाली के ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ने तथा गहन अवदाब में तब्दील होने का अनुमान है.
Weather Forecast: डिप्रेशन सोमवार को झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा, बारिश का अनुमान
आईएमडी ने शाम के बुलेटिन में कहा कि सोमवार दोपहर तक पुरी और दीघा के बीच तटों को पार करने के बाद इसके अगले दो दिन में झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और कोरापुट जिले के कुंद्रा और बोइपारीगुडा ब्लॉक सबसे अधिक प्रभावित हुए.
Weather Forecast: 9 सितंबर को ओडिशा के इन इलाकों में होगी अत्यधिक भारी बारिश
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को पुरी, जगतसिंहपुर, खुर्दा, कटक, ढेंकनाल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर) और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (20 सेंटीमीटर से अधिक) होगी. मौसम विभाग ने इन पांच जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ (कार्रवाई करें) जारी किया है. सोमवार के लिए गंजाम, कोरापुट, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़, बौध, सोनपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, संबलपुर, अंगुल और नयागढ़ जिलों के लिए ‘ओरेंज अलर्ट’ (कार्रवाई के लिए तैयार रहें) जारी किया गया है.
Weather Forecast: ओडिशा के इन जगहों के लिए येलो अलर्ट
गजपति, रायगड़ा, मलकानगिरि, नबरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, देवगढ़, क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर और भद्रक जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ (अद्यतन जानकारी से अवगत रहें) जारी किया है. आईएमडी ने मंगलवार और बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. उसने कहा है कि अवदाब के प्रभाव के कारण बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक की तेज सतही हवाओं के साथ तूफानी मौसम है.
झारखंड का मौसम (Jharkhand Weather)
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. जबकि 10, 11 और 12 सितंबर को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. फिर 13 और 14 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश, गर्जन और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश का मौसम (Uttar Pradesh Weather)
उत्तर प्रदेश के कुछ संभागों में 9 सितंबर को गरज और चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. जबकि 10 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. 11 सितंबर को यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.
राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather)
10-11 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम बारिश जारी रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर को भारी बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है.
[post_title] => Weather Forecast: लो प्रेशर डिप्रेशन में बदला, इन राज्यों में होगी अत्यधिक भारी बारिश, IMD अलर्ट [post_excerpt] => Weather Forecast: ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में अति भारी से अत्यंत भारी वर्षा का अनुमान लगाया गया है. 10 सितंबर को झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 11 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के जिले में अति वर्षा का अनुमान लगाया गया है. 12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अति भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => weather-forecast-low-pressure-turns-into-depression-extremely-heavy-rainfall-odisha-jharkhand-imd-alert [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2024-09-09 07:04:14 [post_modified_gmt] => 2024-09-09 01:34:14 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3034178 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [queried_object_id] => 3034178 [request] => SELECT pk_posts.* FROM pk_posts WHERE 1=1 AND pk_posts.post_name = 'weather-forecast-low-pressure-turns-into-depression-extremely-heavy-rainfall-odisha-jharkhand-imd-alert' AND pk_posts.post_type = 'post' ORDER BY pk_posts.ID DESC [posts] => Array ( [0] => WP_Post Object ( [ID] => 3034178 [post_author] => 3145 [post_date] => 2024-09-09 06:45:00 [post_date_gmt] => 2024-09-09 01:15:00 [post_content] =>Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब क्षेत्र अब अवदाब (डिप्रेशन) में बदल गया है और ओडिशा में अगले तीन दिन में भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने राज्य के उन पांच जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जहां पहले से ही कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मछुआरों को 11 सितंबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, अवदाब कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 270 किलोमीटर, गोपालपुर (ओडिशा) से 210 किलोमीटर और दक्षिण दीघा (पश्चिम बंगाल) से 370 किलोमीटर दूर स्थित है. बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को मौसमी प्रणाली के ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ने तथा गहन अवदाब में तब्दील होने का अनुमान है.
Weather Forecast: डिप्रेशन सोमवार को झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा, बारिश का अनुमान
आईएमडी ने शाम के बुलेटिन में कहा कि सोमवार दोपहर तक पुरी और दीघा के बीच तटों को पार करने के बाद इसके अगले दो दिन में झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और कोरापुट जिले के कुंद्रा और बोइपारीगुडा ब्लॉक सबसे अधिक प्रभावित हुए.
Weather Forecast: 9 सितंबर को ओडिशा के इन इलाकों में होगी अत्यधिक भारी बारिश
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को पुरी, जगतसिंहपुर, खुर्दा, कटक, ढेंकनाल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर) और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (20 सेंटीमीटर से अधिक) होगी. मौसम विभाग ने इन पांच जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ (कार्रवाई करें) जारी किया है. सोमवार के लिए गंजाम, कोरापुट, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़, बौध, सोनपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, संबलपुर, अंगुल और नयागढ़ जिलों के लिए ‘ओरेंज अलर्ट’ (कार्रवाई के लिए तैयार रहें) जारी किया गया है.
Weather Forecast: ओडिशा के इन जगहों के लिए येलो अलर्ट
गजपति, रायगड़ा, मलकानगिरि, नबरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, देवगढ़, क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर और भद्रक जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ (अद्यतन जानकारी से अवगत रहें) जारी किया है. आईएमडी ने मंगलवार और बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. उसने कहा है कि अवदाब के प्रभाव के कारण बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक की तेज सतही हवाओं के साथ तूफानी मौसम है.
झारखंड का मौसम (Jharkhand Weather)
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. जबकि 10, 11 और 12 सितंबर को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. फिर 13 और 14 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश, गर्जन और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश का मौसम (Uttar Pradesh Weather)
उत्तर प्रदेश के कुछ संभागों में 9 सितंबर को गरज और चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. जबकि 10 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. 11 सितंबर को यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.
राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather)
10-11 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम बारिश जारी रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर को भारी बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है.
[post_title] => Weather Forecast: लो प्रेशर डिप्रेशन में बदला, इन राज्यों में होगी अत्यधिक भारी बारिश, IMD अलर्ट [post_excerpt] => Weather Forecast: ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में अति भारी से अत्यंत भारी वर्षा का अनुमान लगाया गया है. 10 सितंबर को झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 11 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के जिले में अति वर्षा का अनुमान लगाया गया है. 12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अति भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => weather-forecast-low-pressure-turns-into-depression-extremely-heavy-rainfall-odisha-jharkhand-imd-alert [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2024-09-09 07:04:14 [post_modified_gmt] => 2024-09-09 01:34:14 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3034178 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) ) [post_count] => 1 [current_post] => -1 [before_loop] => 1 [in_the_loop] => [post] => WP_Post Object ( [ID] => 3034178 [post_author] => 3145 [post_date] => 2024-09-09 06:45:00 [post_date_gmt] => 2024-09-09 01:15:00 [post_content] =>Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब क्षेत्र अब अवदाब (डिप्रेशन) में बदल गया है और ओडिशा में अगले तीन दिन में भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने राज्य के उन पांच जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जहां पहले से ही कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मछुआरों को 11 सितंबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, अवदाब कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 270 किलोमीटर, गोपालपुर (ओडिशा) से 210 किलोमीटर और दक्षिण दीघा (पश्चिम बंगाल) से 370 किलोमीटर दूर स्थित है. बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को मौसमी प्रणाली के ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ने तथा गहन अवदाब में तब्दील होने का अनुमान है.
Weather Forecast: डिप्रेशन सोमवार को झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा, बारिश का अनुमान
आईएमडी ने शाम के बुलेटिन में कहा कि सोमवार दोपहर तक पुरी और दीघा के बीच तटों को पार करने के बाद इसके अगले दो दिन में झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और कोरापुट जिले के कुंद्रा और बोइपारीगुडा ब्लॉक सबसे अधिक प्रभावित हुए.
Weather Forecast: 9 सितंबर को ओडिशा के इन इलाकों में होगी अत्यधिक भारी बारिश
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को पुरी, जगतसिंहपुर, खुर्दा, कटक, ढेंकनाल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर) और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (20 सेंटीमीटर से अधिक) होगी. मौसम विभाग ने इन पांच जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ (कार्रवाई करें) जारी किया है. सोमवार के लिए गंजाम, कोरापुट, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़, बौध, सोनपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, संबलपुर, अंगुल और नयागढ़ जिलों के लिए ‘ओरेंज अलर्ट’ (कार्रवाई के लिए तैयार रहें) जारी किया गया है.
Weather Forecast: ओडिशा के इन जगहों के लिए येलो अलर्ट
गजपति, रायगड़ा, मलकानगिरि, नबरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, देवगढ़, क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर और भद्रक जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ (अद्यतन जानकारी से अवगत रहें) जारी किया है. आईएमडी ने मंगलवार और बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. उसने कहा है कि अवदाब के प्रभाव के कारण बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक की तेज सतही हवाओं के साथ तूफानी मौसम है.
झारखंड का मौसम (Jharkhand Weather)
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. जबकि 10, 11 और 12 सितंबर को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. फिर 13 और 14 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश, गर्जन और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश का मौसम (Uttar Pradesh Weather)
उत्तर प्रदेश के कुछ संभागों में 9 सितंबर को गरज और चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. जबकि 10 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. 11 सितंबर को यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.
राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather)
10-11 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम बारिश जारी रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर को भारी बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है.
[post_title] => Weather Forecast: लो प्रेशर डिप्रेशन में बदला, इन राज्यों में होगी अत्यधिक भारी बारिश, IMD अलर्ट [post_excerpt] => Weather Forecast: ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में अति भारी से अत्यंत भारी वर्षा का अनुमान लगाया गया है. 10 सितंबर को झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 11 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के जिले में अति वर्षा का अनुमान लगाया गया है. 12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अति भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => weather-forecast-low-pressure-turns-into-depression-extremely-heavy-rainfall-odisha-jharkhand-imd-alert [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2024-09-09 07:04:14 [post_modified_gmt] => 2024-09-09 01:34:14 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3034178 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [comment_count] => 0 [current_comment] => -1 [found_posts] => 0 [max_num_pages] => 0 [max_num_comment_pages] => 0 [is_single] => 1 [is_preview] => [is_page] => [is_archive] => [is_date] => [is_year] => [is_month] => [is_day] => [is_time] => [is_author] => [is_category] => [is_tag] => [is_tax] => [is_search] => [is_feed] => [is_comment_feed] => [is_trackback] => [is_home] => [is_privacy_policy] => [is_404] => [is_embed] => [is_paged] => [is_admin] => [is_attachment] => [is_singular] => 1 [is_robots] => [is_favicon] => [is_posts_page] => [is_post_type_archive] => [query_vars_hash:WP_Query:private] => 5849969b614c989cdc7766e8478ee4ce [query_vars_changed:WP_Query:private] => 1 [thumbnails_cached] => [allow_query_attachment_by_filename:protected] => [stopwords:WP_Query:private] => [compat_fields:WP_Query:private] => Array ( [0] => query_vars_hash [1] => query_vars_changed ) [compat_methods:WP_Query:private] => Array ( [0] => init_query_flags [1] => parse_tax_query ) ) [post_theme_settings_meta:tdb_state_single:private] => [post_video_meta:tdb_state_single:private] => [post_audio_meta:tdb_state_single:private] => [post_user_review:tdb_state_single:private] => )