फिर टूटा चांदन नदी का अस्थायी डायवर्सन,कई वाहन डूबे

बांका : दक्षिणी क्षेत्र में रविवार की देर रात तेज बारिश की वजह से एकाएक चांदन नदी का जलस्तर सोमवार को बढ़ गया. इसमें तेज बहाव भी था. एमआरडी के पास चांदन नदी में अचानक पानी आने के बाद कई वाहन पानी में ही फंस गये. कई बाइक सवार बहने लगे. अफरा-तफरी का माहौल पनप गया. हालांकि, किसी तरह बाइक वाले सुरक्षित बाहर निकले. परंतु एक बोलेरो पानी में काफी देर तक फंसा रहा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 16, 2020 9:23 AM
Array ( [0] => https://dy3rma73kowlp.cloudfront.net/uploads/2024/01/Untitled-70.jpg [1] => 635 [2] => 391 [3] => )