Bihar Third Phase Election 2020: जदयू के 37 उम्मीदवार मैदान में, पिछले चुनाव में 23 पर मिली थी जीत, जानें इस बार की स्थिति

Bihar Third Phase Election 2020, JDU, CM Nitish : तीसरे चरण के लिए 78 में से 37 सीटों पर जदयू के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू को इनमें से 23 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं भाजपा को 20 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इस तरह एनडीए के कब्जे में वर्तमान में 78 में से 43 सीटें हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2020 9:22 AM
Array ( [0] => https://dy3rma73kowlp.cloudfront.net/uploads/2024/01/Bihar-Third-Phase-Election-2020-JDU-CM-Nitish-300x169.jpg [1] => 300 [2] => 169 [3] => 1 )