नीतीश सरकार में मंत्री बने बीजेपी के विजय कुमार मंडल, लालू-रामविलास और आनंद मोहन भी मान चुके हैं लोहा

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. अररिया के सिकटी के विधायक विजय कुमार मंडल को मंत्री बनाया गया. जानिए कौन हैं सीमांचल इलाके के ये नेता...

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 26, 2025 4:59 PM

मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश मंत्रिमंडल का आखिरी विस्तार बुधवार को हुआ. जिसमें 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार की कैबिनेट में अररिया के सिकटी से भाजपा के विधायक विजय कुमार मंडल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. पांच बार विधानसभा चुनाव जीत चुके विजय कुमार मंडल को मंत्रिमंडल में शामिल करके भाजपा समेत एनडीए गठबंधन सीमांचल इलाके में ओबीसी वोटरों को भी साधने की कोशिश में है. विजय कुमार मंडल पूर्व में बिहार सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर भी विधानसभा का सफर पहले तय किया है.

कौन हैं विजय कुमार मंडल?

विजय कुमार मंडल ने इस सूचना पर खुद मुहर लगाया है कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की जानकारी मिली है और अब शपथ ग्रहण करने का इंतजार है. बता दें कि विजय कुमार मंडल को मंत्री बनाकर भाजपा व एनडीए सरकार एकसाथ कई जातियों को साधेगी. विजय कुमार मंडल क्योट( केवट) जाति से ताल्लुक रखते हैं. सीमांचल की राजनीति में विजय कुमार मंडल की मजबूत पकड़ बतायी जाती है. भाजपा अपने इस फैसले से बिहार के अति पिछड़ा वोटरों तक अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहेगी.

ALSO READ: Dilip Jaiswal Resigns: नीतीश सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिया इस्तीफा, खुद कैमरे पर आकर बताई वजह

आनंद मोहन की पार्टी से अकेले जीतकर विधायक बने

विजय कुमार मंडल अररिया के सिकटी विधानसभा से भाजपा के टिकट पर जीते हैं.पहली बार उन्होंने 1995 में बिहार विधानसभा चुनाव जीता था जब यह अररिया विधानसभा हुआ करता था. तब उन्होंने आनंद मोहन की बिहार पिपुल्स पार्टी से चुनाव लड़ा था और आनंद मोहन की पार्टी से बिहार में जीत दर्ज करने वाले इकलौते विधायक बने थे.

राजद ने बुलाया, बाद में टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय जीते, मंत्री भी बने

आनंद मोहन की पार्टी से जीत दर्ज करने वाले विजय कुमार मंडल को लालू यादव ने राजद में शामिल कर लिया था. लेकिन अगली बार उन्होंने जब टिकट नहीं मिला तो वो निर्दलीय मैदान में कूदे और वर्ष 2000 के चुनाव में वो निर्दलीय जीते थे. जिसके बाद राजद फिर एकबार उन्हें अपने साथ लेकर गयी और बिहार सरकार में राज्य मंत्री बनाया.

लोजपा से भी जीते, भाजपा अब बना रही मंत्री

विजय कुमार मंडल ने रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा से भी चुनाव लड़ा और सिकटी विधानसभा से जीत हासिल की. तब तत्कालीन विधायक प्रदीप कुमार सिंह अररिया से सांसद बने थे और सिकटी की सीट खाली हुई थी. विजय कुमार मंडल को जिस दल ने अपने साथ लिया, उसे फायदा ही हुआ. विजय कुमार मंडल 2015 और 2020 के विधानसभा में भाजपा की ओर से लड़कर विधायक बने. वर्तमान नीतीश सरकार में वो मुख्य सचेतक की भूमिका में हैं. हालांकि ऐसा माना जाता है कि वो पार्टी से नाराज भी चल रहे थे. जिसके बाद अब उन्हें मंत्री बनाकर पार्टी भी उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास करेगी.

Next Article