Bihar Cabinet: बिहार भाजपा के ये 7 नेता बनेंगे मंत्री, आज शाम 4 बजे होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार…

Bihar Cabinet Expansion: बिहार कैबिनेट का विस्तार बुधवार शाम 4 बजे हो जाएगा. नीतीश सरकार में भाजपा कोटे से 7 नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा. पूरी लिस्ट देखिए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 26, 2025 1:48 PM

Bihar Cabinet: बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार को शाम 4 बजे होना है. सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट में बिहार कोटे से जिन नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा उनका नाम सामने आ गया है. भाजपा कोटे से संजय सरावगी, जिवेश मिश्रा, राजू सिंह, विजय मंडल, सुनील कुमार, मोतीलाल प्रसाद और कृष्ण कुमार मंटू मंत्री बनाए जाएंगे.

आज शाम बजे होगा कैबिनेट विस्तार

सियासी गलियारे में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा गरम है. आज बुधवार को ही नीतीश कैबिनेट में 7 और मंत्री जुड़ जाएंगे. शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. मिली जानकारी के अुनसार, बिहार के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ मंत्रियों की सूची लेकर राजभवन पहुंचे और राजभवन में राज्यपाल के प्रधान सचिव से उन्होंने मुलाकात की है.

भाजपा कोटे से ही बनेंगे 7 मंत्री

सियासी गलियारे से सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार की कैबिनेट विस्तार में तमाम नेता भाजपा के ही कोटे से मंत्री बनाए जाएंगे. 7 नेताओं का नाम सामने आया है. हालांकि इसकी पुष्टि पार्टी की ओर से नहीं की गयी है. इन भाजपा नेताओं को पार्टी की ओर से फोन के माध्यम से सूचना दी जा रही है.

प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

इधर, मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इसकी वजह भी बतायी. दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी में एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला है. इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं. बता दें कि मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आए थे और भाजपा नेताओं के साथ उन्होंने बैठक की थी.

Next Article