‘लालू यादव मेरे अंकल…’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने पीएम मोदी के लिए भी कही बड़ी बात
Bihar Politics: नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने लालू यादव और पीएम मोदी के लिए क्या कुछ कहा. जानिए बिहार की राजनीति पर क्या बोले...
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार (Nitish Kumar Son Nishant Kumar) इन दिनों सक्रिय हुए हैं. अक्सर मीडिया से दूरी बनाकर रहने वाले निशांत इन दिनों जब खुलकर बिहार की राजनीति और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देने लगे तो सियासी गलियारे में तरह-तरह के कयास भी उन्हें लेकर लगाए जाने लगे. निशांत ने एनडीए को फिर से जीत दिलाकर अपने पिता नीतीश कुमार को फिर एकबार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है. उन्होंने लालू यादव और पीएम मोदी पर भी बयान दिया है.
लालू और मोदी के लिए बोले निशांत…
एक यूट्यूब न्यूज पोर्टल पर बातचीत के दौरान निशांत कुमार से जब पूछा गया कि क्या आपको लालू यादव आपको पसंद हैं? तो उन्होंने कहा कि वो मेरे अंकल हैं. पिताजी के साथ स्टूडेंट फाइटर रहे. जब से जेपी हैं, तब से साथ ही दोनों रहे हैं तो ठीक है. वहीं पीएम मोदी के बारे में निशांत ने कहा कि एकदम वो भी पसंद हैं. गठबंधन में हैं.
ALSO READ: अपने पिता नीतीश कुमार के लिए खुलकर मैदान में उतरे निशांत, बोले- वो पूरी तरह स्वस्थ, ये है सबूत…
तेजस्वी ने भी निशांत को बताया था भाई, नीतीश पर बोले तो निशांत भी मैदान में उतरे
बता दें कि तेजस्वी यादव ने भी निशांत को अपना भाई बताया था. वहीं जब तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सेहत को लेकर सवाल उठाना शुरू किया तो निशांत ने मोर्चा थामा और तेजस्वी के बयान को गलत बताते हुए कहा कि उनके पिता बिल्कुल स्वस्थ हैं और आराम से वो अगले पांच साल भी मुख्यमंत्री बनकर सरकार चला सकते हैं.
पीएम मोदी ने सीएम को लाडला मुख्यमंत्री कहा तो बोले निशांत…
वहीं पीएम मोदी ने जब भागलपुर रैली में नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री कहा तो इसपर प्रतिक्रिया देते हुए निशांत ने खुशी जाहिर की थी और कहा था कि गठबंधन में हैं तो वो कहेंगे ही. वहीं मुख्यमंत्री चेहरा एनडीए की ओर से कौन होगा, इसे लेकर निशांत ने कहा कि अभी चुनाव में 8 महीने बचे हैं. समय पर सब होगा. भाजपा भी कहती ही आयी है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा.