A soldier never on holiday : छुट्टी में गांव आया जवान अपने पैसों से खिला रहा है गरीबों को खाना

सीआरपीएफ के एएसआई पद्मेश्वर दास इन दिनों असम में अपने घर में हैं. लेकिन वह अपने पैसों से खाने के पैकेट तैयार कर गांव के गरीबों को उपलब्ध करा रहे हैं जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. दास (48) की यूनिट दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले में तैनात है. वह अपने छोटे से गांव चतनगुरी में लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं.

By PankajKumar Pathak | April 15, 2020 10:33 PM
Array ( [0] => https://dy3rma73kowlp.cloudfront.net/uploads/2024/01/crpf-4-300x184.jpg [1] => 300 [2] => 184 [3] => 1 )