Basant Panchami 2021 : सरस्वती पूजा को लेकर झारखंड के जमशेदपुर में बढ़ी बाजार की रौनक, मूर्ति से लेकर पूजन सामग्री तक की ये है कीमत, पढ़िए पूरी लिस्ट
Basant Panchami 2021, Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (कन्हैया सिंह) : सरस्वती पूजा को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. मां शारदे की विभिन्न आकार की मूर्तियों से बाजार पटा हुआ है. मां शारदे कहीं हंस पर सवार हैं तो कहीं वीणा-पुस्तक धारण की हुई हैं. किसी प्रतिमा में मां को प्रकृति से जोड़ते हुए पेड़-पौधों के बीच दिखाया गया है. जितनी कल्पना उतनी प्रतिमा. बाजार में मां की शृंगार सामग्री भी है. मां की प्लेन, रंगीन और प्रिंटेड चुनरी है. जो 20 से 1500 रुपये तक की कीमत में है. मोती व अन्य माला की लड़ी है. साथ ही सफेद व रंगीन चकरी भी मां को सजाने के लिए है. कई जगह मां की साड़ी भी मिल रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2021 3:46 PM
Array
(
[0] => https://dy3rma73kowlp.cloudfront.net/uploads/2024/01/srsvtii-puujaa-kii-prtimaa-kii-khriidaarii-300x200.jpg
[1] => 300
[2] => 200
[3] => 1
)