चक्रधरपुर रेल मंडल में अब वैगनों की नहीं होगी कमी : डीआरएम
Jharkhand news, West Singhbhum news : रेल मंडल परिक्षेत्र में जितनी अधिक लौह अयस्क (Iron ore) का उत्खन्न हो रहा है. इसके अनुपात में ग्राहकों को कई बार समय से वैगन उपलब्ध कराने में कठिनाई होती थी. आधारभूत संरचना और ढांचागत विकास होने एवं गाड़ियों की रफ्तार बढ़ने से वैगनों की कमी और चुनौती दूर हो गयी है. रेल मंडल अपनी आधारभूत ढांचे को और सुदृढ़ करने व मालभाड़ा यातायात बढ़ाने के लिए पूरी क्षमता से प्रयासरत है. मालभाड़ा यातायात में सुधार के लिए संबंधित प्रमुख मालभाड़ा ग्राहकों से निरंतर संपर्क बनाये रखते हुए उनके सुझावों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है. यह बातें चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहु ने विडियो कांफ्रेसिंग में कही. बिजनेस डेवलपिंग यूनिट के सदस्यों के साथ डीआरएम वीडियों कांफ्रेंसिंग कर रहे थे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2020 4:26 PM
Array
(
[0] => https://dy3rma73kowlp.cloudfront.net/uploads/2024/01/CKP-DRM-1-1024x614.jpg
[1] => 696
[2] => 417
[3] => 1
)