23 C
Ranchi
Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object ( [state:tdb_state_base:private] => Array ( [post_id] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_author_id] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_title] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_subtitle] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_featured_image] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object *RECURSION* ) [post_bg_featured_image] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$tdb_image_size] => ) ) ) [post_content] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => [$read_more_text] => ) ) ) [post_breadcrumbs] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_author_box] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_categories] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_taxonomies] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_date] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_modified] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_age] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_author] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_comments_count] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_views] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_socials] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_source] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_via] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_tags] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_ctags] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_next_prev] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_related] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_comments] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_smart_list] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_review] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_reading_time] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_custom_field] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_location_display] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_user_reviews_list] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_user_reviews_overall] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_user_reviews_replies] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_user_review_ratings] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_table_of_contents] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_gallery] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [post_item_scope] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [post_item_scope_meta] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* ) ) [menu] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) [list_menu] => Array ( [set_cnt] => 0 [value] => Closure Object ( [this] => tdb_state_single Object *RECURSION* [parameter] => Array ( [$atts] => ) ) ) ) [is_tax:tdb_state_base:private] => [is_cpt_post_type_archive:tdb_state_base:private] => [is_state_definition_locked:tdb_state_base:private] => 1 [wp_query:protected] => WP_Query Object ( [query] => Array ( [page] => [name] => road-accident-15-people-including-pregnant-woman-died-in-bihar-today-16-people-lost-their-lives [category_name] => state ) [query_vars] => Array ( [page] => 0 [name] => road-accident-15-people-including-pregnant-woman-died-in-bihar-today-16-people-lost-their-lives [category_name] => state [error] => [m] => [p] => 0 [post_parent] => [subpost] => [subpost_id] => [attachment] => [attachment_id] => 0 [pagename] => [page_id] => 0 [second] => [minute] => [hour] => [day] => 0 [monthnum] => 0 [year] => 0 [w] => 0 [tag] => [cat] => [tag_id] => [author] => [author_name] => [feed] => [tb] => [paged] => 0 [meta_key] => [meta_value] => [preview] => [s] => [sentence] => [title] => [fields] => [menu_order] => [embed] => [category__in] => Array ( ) [category__not_in] => Array ( ) [category__and] => Array ( ) [post__in] => Array ( ) [post__not_in] => Array ( ) [post_name__in] => Array ( ) [tag__in] => Array ( ) [tag__not_in] => Array ( ) [tag__and] => Array ( ) [tag_slug__in] => Array ( ) [tag_slug__and] => Array ( ) [post_parent__in] => Array ( ) [post_parent__not_in] => Array ( ) [author__in] => Array ( ) [author__not_in] => Array ( ) [search_columns] => Array ( ) [no_found_rows] => 1 [posts_per_page] => 10 [ignore_sticky_posts] => [suppress_filters] => [cache_results] => 1 [update_post_term_cache] => 1 [update_menu_item_cache] => [lazy_load_term_meta] => 1 [update_post_meta_cache] => 1 [post_type] => [nopaging] => [comments_per_page] => 50 [order] => DESC ) [tax_query] => [meta_query] => WP_Meta_Query Object ( [queries] => Array ( ) [relation] => [meta_table] => [meta_id_column] => [primary_table] => [primary_id_column] => [table_aliases:protected] => Array ( ) [clauses:protected] => Array ( ) [has_or_relation:protected] => ) [date_query] => [queried_object] => WP_Post Object ( [ID] => 3342192 [post_author] => 3167 [post_date] => 2025-03-25 20:02:15 [post_date_gmt] => 2025-03-25 14:32:15 [post_content] =>

Road Accident: बिहार में आज 16 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. राज्य के अलग अलग जिलों में आज हुए सड़क हादसों में एक गर्भवती महिला समेत 16 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अधिक मोटर साईकिल चालक शामिल है. तो वहीं, सबसे हृदय विदारक घटना गर्भवती महिला जो कि अजन्मे बच्चे के साथ अपनी जान गंवाई है. बिहारशरीफ में एक महिला की मौत क्रेन के चपेट में आने से हो गयी है. वहीं समस्तीपुर में काम पर जा रहे साइकिल सवार को डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

सड़क हादसा-1: में गर्भवती महिला समेत दो की मौत

बेतिया के धनहा थाना क्षेत्र के बांसी-धनहा मुख्य पथ में मंगलवार को तमकुहा टांड़ बाजार के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक व यात्रियों से भरी बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. जिस दौरान बोलेरो में सवार गर्भवती समेत दो महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने स्थानीय धनहा थाना को सूचना देते हुए मृत महिलाओं की शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

सड़क हादसा-2: बिहारशरीफ में महिला की क्रेन के चपेट में आने से मौत

राजगीर-बिहारशरीफ मुख्य पथ (फोरलेन) पर झालर गांव के सामने डाक बाबा और तालाब के समीप एक अधेड़ महिला की क्रेन से कुचलकर मौत हो गयी है. यह घटना सड़क पार करने के दौरान हुई है. यह घटना मंगलवार को करीब 10 बजे सुबह की है. मृतका की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के पनहेसा निवासी मरहूम नेयाज की पत्नी रेहाना खातून के रूप में की गयी है. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है. राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने घटना की पुष्टि की है. क्रेन का चालक दुर्घटना के बाद भागने में सफल रहा है. पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार मृत्यु का रोजा में थी. रोजा में वह गांव-गांव जाकर फिदरा जकात मांगने का काम करती थी. मंगलवार की सुबह वह झालर गांव से फिदरा जकात मांग कर दूसरे गांव जाने के लिए तालाब के पास फोरलेन सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान उत्तर दिशा से राजगीर की ओर आ रही क्रेन ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गयी है.

सड़क हादसा-3: समस्तीपुर में काम पर जा रहे साइकिल सवार को डंपर ने कुचला

समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 28 के सरदारगंज चौक के पास काम पर जा रहे साइकिल सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के केवटा पंचायत के पिपरपांती निवासी स्व. देवकी राय के पुत्र जितेंद्र राय (28) रूप में हुई है. बताया जाता है कि जितेंद्र अपने घर से प्लाई मिल में काम करने को लेकर जा रहा था. इसी दौरान डंपर ने साइकिल सवार को धक्का मारा. जिससे वह डंपर के चक्के के नीचे आ गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. चालक डंपर छोड़ कर फरार हो गया.

सड़क हादसा-4: जमुई में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

जमुई. हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस में साधारण बोगी में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से यवक ट्रेन के नीचे गैप में गिर गया. उसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. आरपीएफ व जीआरपी शव को ट्रैक से उठाकर ऊपर लाया. मृत युवक के पास प्रयागराज स्टेशन का एक साधारण टिकट मिला व एक मोबाइल मिला. मोबाइल से कॉल करने के आधार पर मृतक युवक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के केशोफरका भलसुम गांव निवासी स्व बोड़हन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र ललन कुमार सिंह के रूप में की गयी है. घटना की सूचना रेल अधिकारी द्वारा मृतक के परिजन को दी है.

सड़क हादसा-5: सड़क दुर्घटना में घायल मजदूर की मौत

जमुई के लछुआड़ थाना क्षेत्र के केनुई गांव निवासी राजकुमार रावत की इलाज की दौरान मौत हो गयी. राजकुमार रावत एक सप्ताह पूर्व हर रोज की तरह टोटो पर सवार होकर मजदूरी करने जमुई जा रहा था. इसी दौरान एनएच 333A सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर जखराज स्थान के समीप जमुई की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने टोटो में टक्कर मार दी थी. दुर्घटना में टोटो पर सवार राजकुमार रावत समेत तीन लोग घायल हो गये थे. घटना के बाद राजकुमार रावत का जमुई में इलाज चल रहा था. इसके बाद चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया. वहीं पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

सड़क हादसा-6: सुपौल में बाइक सवार युवक मौत

सुपौल में मोगलाघाट मदरसा के समीप सड़क हादसे में एक नवविवाहित युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार निवासी रामोतार शर्मा के पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रकाश कुमार नशे की हालत में अपनी नयी बाइक से ससुराल कोरियापट्टी जा रहा था. जैसे ही वह मोगलाघाट मदरसा समीप पहुंचा तेज रफ्तार व नशे के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस वहां पहुंच कर गंभीर रूप से जख्मी युवक को पुलिस वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया. स्थिति की गंभीरता को देखकर अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज के चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज मधेपुरा के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में इलाज के क्रम में जख्मी प्रकाश ने दम तोड़ दिया.

सड़क हादसा-7: नवादा में वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, दो दोस्तों की मौत

नवादा के हिसुआ-राजगीर एनएस-82 पर भेलवा गांव के सामने सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर बाजार से घर वापस लौट रहे थे. भेलवा के समीप सड़क पार करने के दरम्यान घटना हुई. विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों की पहचान छोटेलाल राजवंशी के बेटे सूरज कुमार उम्र 21 साल और अशोक चौधरी के बेटे पप्पू कुमार 19 साल के रूप में हुई है. दोनों युवक नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोशला फतेहपुर गांव के निवासी हैं.

सड़क हादसा-8: कैमूर में बाइक सवार चाचा-भतीजे की हादसे में मौत

कैमूर जिले के यूपी-बिहार बार्डर पर सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया पट्टीदार गांव के पास आरओबी पर सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक चंदौली जिले के मुस्तफापुर गांव निवासी 36 वर्षीय नौशाद अंसारी और 26 वर्षीय भतीजे शहरे आलम बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, नौशाद और शहरे आलम दोनों बाइक से शादी का कार्ड बांटने के लिए रिश्तेदारी में गाजीपुर के जमानिया गये थे. दोनों एक ही बाइक से शादी का कार्ड देकर जमनिया से घर लौट रहे थे. जैसे ही उन लोगों की बाइक सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया पट्टीदार गांव के समीप पहुंची, बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गयी.

सड़क हादसा-9: मोतिहारी में पिकअप की टक्कर से अधेड़ की मौत

मोतिहारी स्थित मधुबन थाना क्षेत्र स्थित एनएच 227 पर हरदिया बीएस कालेज के पास पिकअप की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक वार्ड नंबर पांच बंजरिया निवासी 55 वर्षीय सत्यदेव राय है. बताया जाता है कि सत्यदेव गृह निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करता है, जो मंगलवार को साइकिल से मधुबन जा रहा था. इसी दौरान मधुबन की तरफ से आ रही एक पिकअप की ठोकर से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची मधुबन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. वहीं पिकअप का पीछा करके कृष्णानगर गांव के समीप से बरामद कर लिया है. सत्यदेव राय के पत्नी की पहले की मौत हो चुकी है.

सड़क हादसा-10: गोपालगंज के बरहिमा में वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा चौक के पास एनएच 27 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक बरहिमा गांव के सुहावन महतो का 50 वर्षीय पुत्र बीरा महतो था. घटना की खबर पाकर पहुंची सिधवलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया.

सड़क हादसा-11: गोपालगंज के होटल में करेंट से मजदूर की मौत

गोपालगंज स्थित एक होटल में काम कर रहे मजदूर की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना मांझा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार की है. मृतक का नाम मंटू साह है, जो पुरानी बाजार निवासी बलिराम शाह का पुत्र था. परिजनों के अनुसार होटल में काम करने के दौरान करेंट की चपेट में आ जाने से हादसा हुआ. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने की बात कह रही है.

सड़क हादसा-12: गोपालगंज में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत

गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने के छाप गांव के पास रेल ट्रैक पर एक बुजुर्ग का शव मिला. मंगलवार की सुबह शव को बरामद कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. मौत कैसे हुई, पता नहीं चल सका है. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि मृतक बुजुर्ग ने लूंगी पहन रखा था. मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा था. आसपास के इलाके में कई दिनों से लोगों से मांग कर खा रहा था. मीरगंज थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसकी पहचान के लिए छानबीन की जा रही है.

Also Read: Bihar: कोर्ट का फैसला आने के बाद फफक पड़ा पति, बच्चों की परवरिश करेगा प्रशासन, मृतका के माता-पिता ने कहा-मिला इंसाफ

[post_title] => Road Accident: बिहार में गर्भवती महिला समेत 15 लोगों की मौत, आज सड़क हादसे में 16 लोगों ने गवाई जान [post_excerpt] => Road Accident: बिहार में आज मंगलवार को कुल 16 लोगों की मौत केवल सड़क हादसे में हो गयी है. यह सड़क हादसा राज्य के अगल-अलग जिलों में हुआ है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => road-accident-15-people-including-pregnant-woman-died-in-bihar-today-16-people-lost-their-lives [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-03-25 20:02:17 [post_modified_gmt] => 2025-03-25 14:32:17 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3342192 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [queried_object_id] => 3342192 [request] => SELECT pk_posts.* FROM pk_posts WHERE 1=1 AND pk_posts.post_name = 'road-accident-15-people-including-pregnant-woman-died-in-bihar-today-16-people-lost-their-lives' AND pk_posts.post_type = 'post' ORDER BY pk_posts.ID DESC [posts] => Array ( [0] => WP_Post Object ( [ID] => 3342192 [post_author] => 3167 [post_date] => 2025-03-25 20:02:15 [post_date_gmt] => 2025-03-25 14:32:15 [post_content] =>

Road Accident: बिहार में आज 16 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. राज्य के अलग अलग जिलों में आज हुए सड़क हादसों में एक गर्भवती महिला समेत 16 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अधिक मोटर साईकिल चालक शामिल है. तो वहीं, सबसे हृदय विदारक घटना गर्भवती महिला जो कि अजन्मे बच्चे के साथ अपनी जान गंवाई है. बिहारशरीफ में एक महिला की मौत क्रेन के चपेट में आने से हो गयी है. वहीं समस्तीपुर में काम पर जा रहे साइकिल सवार को डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

सड़क हादसा-1: में गर्भवती महिला समेत दो की मौत

बेतिया के धनहा थाना क्षेत्र के बांसी-धनहा मुख्य पथ में मंगलवार को तमकुहा टांड़ बाजार के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक व यात्रियों से भरी बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. जिस दौरान बोलेरो में सवार गर्भवती समेत दो महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने स्थानीय धनहा थाना को सूचना देते हुए मृत महिलाओं की शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

सड़क हादसा-2: बिहारशरीफ में महिला की क्रेन के चपेट में आने से मौत

राजगीर-बिहारशरीफ मुख्य पथ (फोरलेन) पर झालर गांव के सामने डाक बाबा और तालाब के समीप एक अधेड़ महिला की क्रेन से कुचलकर मौत हो गयी है. यह घटना सड़क पार करने के दौरान हुई है. यह घटना मंगलवार को करीब 10 बजे सुबह की है. मृतका की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के पनहेसा निवासी मरहूम नेयाज की पत्नी रेहाना खातून के रूप में की गयी है. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है. राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने घटना की पुष्टि की है. क्रेन का चालक दुर्घटना के बाद भागने में सफल रहा है. पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार मृत्यु का रोजा में थी. रोजा में वह गांव-गांव जाकर फिदरा जकात मांगने का काम करती थी. मंगलवार की सुबह वह झालर गांव से फिदरा जकात मांग कर दूसरे गांव जाने के लिए तालाब के पास फोरलेन सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान उत्तर दिशा से राजगीर की ओर आ रही क्रेन ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गयी है.

सड़क हादसा-3: समस्तीपुर में काम पर जा रहे साइकिल सवार को डंपर ने कुचला

समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 28 के सरदारगंज चौक के पास काम पर जा रहे साइकिल सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के केवटा पंचायत के पिपरपांती निवासी स्व. देवकी राय के पुत्र जितेंद्र राय (28) रूप में हुई है. बताया जाता है कि जितेंद्र अपने घर से प्लाई मिल में काम करने को लेकर जा रहा था. इसी दौरान डंपर ने साइकिल सवार को धक्का मारा. जिससे वह डंपर के चक्के के नीचे आ गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. चालक डंपर छोड़ कर फरार हो गया.

सड़क हादसा-4: जमुई में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

जमुई. हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस में साधारण बोगी में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से यवक ट्रेन के नीचे गैप में गिर गया. उसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. आरपीएफ व जीआरपी शव को ट्रैक से उठाकर ऊपर लाया. मृत युवक के पास प्रयागराज स्टेशन का एक साधारण टिकट मिला व एक मोबाइल मिला. मोबाइल से कॉल करने के आधार पर मृतक युवक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के केशोफरका भलसुम गांव निवासी स्व बोड़हन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र ललन कुमार सिंह के रूप में की गयी है. घटना की सूचना रेल अधिकारी द्वारा मृतक के परिजन को दी है.

सड़क हादसा-5: सड़क दुर्घटना में घायल मजदूर की मौत

जमुई के लछुआड़ थाना क्षेत्र के केनुई गांव निवासी राजकुमार रावत की इलाज की दौरान मौत हो गयी. राजकुमार रावत एक सप्ताह पूर्व हर रोज की तरह टोटो पर सवार होकर मजदूरी करने जमुई जा रहा था. इसी दौरान एनएच 333A सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर जखराज स्थान के समीप जमुई की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने टोटो में टक्कर मार दी थी. दुर्घटना में टोटो पर सवार राजकुमार रावत समेत तीन लोग घायल हो गये थे. घटना के बाद राजकुमार रावत का जमुई में इलाज चल रहा था. इसके बाद चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया. वहीं पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

सड़क हादसा-6: सुपौल में बाइक सवार युवक मौत

सुपौल में मोगलाघाट मदरसा के समीप सड़क हादसे में एक नवविवाहित युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार निवासी रामोतार शर्मा के पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रकाश कुमार नशे की हालत में अपनी नयी बाइक से ससुराल कोरियापट्टी जा रहा था. जैसे ही वह मोगलाघाट मदरसा समीप पहुंचा तेज रफ्तार व नशे के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस वहां पहुंच कर गंभीर रूप से जख्मी युवक को पुलिस वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया. स्थिति की गंभीरता को देखकर अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज के चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज मधेपुरा के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में इलाज के क्रम में जख्मी प्रकाश ने दम तोड़ दिया.

सड़क हादसा-7: नवादा में वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, दो दोस्तों की मौत

नवादा के हिसुआ-राजगीर एनएस-82 पर भेलवा गांव के सामने सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर बाजार से घर वापस लौट रहे थे. भेलवा के समीप सड़क पार करने के दरम्यान घटना हुई. विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों की पहचान छोटेलाल राजवंशी के बेटे सूरज कुमार उम्र 21 साल और अशोक चौधरी के बेटे पप्पू कुमार 19 साल के रूप में हुई है. दोनों युवक नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोशला फतेहपुर गांव के निवासी हैं.

सड़क हादसा-8: कैमूर में बाइक सवार चाचा-भतीजे की हादसे में मौत

कैमूर जिले के यूपी-बिहार बार्डर पर सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया पट्टीदार गांव के पास आरओबी पर सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक चंदौली जिले के मुस्तफापुर गांव निवासी 36 वर्षीय नौशाद अंसारी और 26 वर्षीय भतीजे शहरे आलम बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, नौशाद और शहरे आलम दोनों बाइक से शादी का कार्ड बांटने के लिए रिश्तेदारी में गाजीपुर के जमानिया गये थे. दोनों एक ही बाइक से शादी का कार्ड देकर जमनिया से घर लौट रहे थे. जैसे ही उन लोगों की बाइक सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया पट्टीदार गांव के समीप पहुंची, बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गयी.

सड़क हादसा-9: मोतिहारी में पिकअप की टक्कर से अधेड़ की मौत

मोतिहारी स्थित मधुबन थाना क्षेत्र स्थित एनएच 227 पर हरदिया बीएस कालेज के पास पिकअप की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक वार्ड नंबर पांच बंजरिया निवासी 55 वर्षीय सत्यदेव राय है. बताया जाता है कि सत्यदेव गृह निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करता है, जो मंगलवार को साइकिल से मधुबन जा रहा था. इसी दौरान मधुबन की तरफ से आ रही एक पिकअप की ठोकर से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची मधुबन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. वहीं पिकअप का पीछा करके कृष्णानगर गांव के समीप से बरामद कर लिया है. सत्यदेव राय के पत्नी की पहले की मौत हो चुकी है.

सड़क हादसा-10: गोपालगंज के बरहिमा में वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा चौक के पास एनएच 27 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक बरहिमा गांव के सुहावन महतो का 50 वर्षीय पुत्र बीरा महतो था. घटना की खबर पाकर पहुंची सिधवलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया.

सड़क हादसा-11: गोपालगंज के होटल में करेंट से मजदूर की मौत

गोपालगंज स्थित एक होटल में काम कर रहे मजदूर की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना मांझा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार की है. मृतक का नाम मंटू साह है, जो पुरानी बाजार निवासी बलिराम शाह का पुत्र था. परिजनों के अनुसार होटल में काम करने के दौरान करेंट की चपेट में आ जाने से हादसा हुआ. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने की बात कह रही है.

सड़क हादसा-12: गोपालगंज में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत

गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने के छाप गांव के पास रेल ट्रैक पर एक बुजुर्ग का शव मिला. मंगलवार की सुबह शव को बरामद कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. मौत कैसे हुई, पता नहीं चल सका है. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि मृतक बुजुर्ग ने लूंगी पहन रखा था. मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा था. आसपास के इलाके में कई दिनों से लोगों से मांग कर खा रहा था. मीरगंज थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसकी पहचान के लिए छानबीन की जा रही है.

Also Read: Bihar: कोर्ट का फैसला आने के बाद फफक पड़ा पति, बच्चों की परवरिश करेगा प्रशासन, मृतका के माता-पिता ने कहा-मिला इंसाफ

[post_title] => Road Accident: बिहार में गर्भवती महिला समेत 15 लोगों की मौत, आज सड़क हादसे में 16 लोगों ने गवाई जान [post_excerpt] => Road Accident: बिहार में आज मंगलवार को कुल 16 लोगों की मौत केवल सड़क हादसे में हो गयी है. यह सड़क हादसा राज्य के अगल-अलग जिलों में हुआ है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => road-accident-15-people-including-pregnant-woman-died-in-bihar-today-16-people-lost-their-lives [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-03-25 20:02:17 [post_modified_gmt] => 2025-03-25 14:32:17 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3342192 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) ) [post_count] => 1 [current_post] => -1 [before_loop] => 1 [in_the_loop] => [post] => WP_Post Object ( [ID] => 3342192 [post_author] => 3167 [post_date] => 2025-03-25 20:02:15 [post_date_gmt] => 2025-03-25 14:32:15 [post_content] =>

Road Accident: बिहार में आज 16 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. राज्य के अलग अलग जिलों में आज हुए सड़क हादसों में एक गर्भवती महिला समेत 16 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अधिक मोटर साईकिल चालक शामिल है. तो वहीं, सबसे हृदय विदारक घटना गर्भवती महिला जो कि अजन्मे बच्चे के साथ अपनी जान गंवाई है. बिहारशरीफ में एक महिला की मौत क्रेन के चपेट में आने से हो गयी है. वहीं समस्तीपुर में काम पर जा रहे साइकिल सवार को डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

सड़क हादसा-1: में गर्भवती महिला समेत दो की मौत

बेतिया के धनहा थाना क्षेत्र के बांसी-धनहा मुख्य पथ में मंगलवार को तमकुहा टांड़ बाजार के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक व यात्रियों से भरी बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. जिस दौरान बोलेरो में सवार गर्भवती समेत दो महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने स्थानीय धनहा थाना को सूचना देते हुए मृत महिलाओं की शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

सड़क हादसा-2: बिहारशरीफ में महिला की क्रेन के चपेट में आने से मौत

राजगीर-बिहारशरीफ मुख्य पथ (फोरलेन) पर झालर गांव के सामने डाक बाबा और तालाब के समीप एक अधेड़ महिला की क्रेन से कुचलकर मौत हो गयी है. यह घटना सड़क पार करने के दौरान हुई है. यह घटना मंगलवार को करीब 10 बजे सुबह की है. मृतका की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के पनहेसा निवासी मरहूम नेयाज की पत्नी रेहाना खातून के रूप में की गयी है. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है. राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने घटना की पुष्टि की है. क्रेन का चालक दुर्घटना के बाद भागने में सफल रहा है. पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार मृत्यु का रोजा में थी. रोजा में वह गांव-गांव जाकर फिदरा जकात मांगने का काम करती थी. मंगलवार की सुबह वह झालर गांव से फिदरा जकात मांग कर दूसरे गांव जाने के लिए तालाब के पास फोरलेन सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान उत्तर दिशा से राजगीर की ओर आ रही क्रेन ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गयी है.

सड़क हादसा-3: समस्तीपुर में काम पर जा रहे साइकिल सवार को डंपर ने कुचला

समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 28 के सरदारगंज चौक के पास काम पर जा रहे साइकिल सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के केवटा पंचायत के पिपरपांती निवासी स्व. देवकी राय के पुत्र जितेंद्र राय (28) रूप में हुई है. बताया जाता है कि जितेंद्र अपने घर से प्लाई मिल में काम करने को लेकर जा रहा था. इसी दौरान डंपर ने साइकिल सवार को धक्का मारा. जिससे वह डंपर के चक्के के नीचे आ गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. चालक डंपर छोड़ कर फरार हो गया.

सड़क हादसा-4: जमुई में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

जमुई. हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस में साधारण बोगी में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से यवक ट्रेन के नीचे गैप में गिर गया. उसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. आरपीएफ व जीआरपी शव को ट्रैक से उठाकर ऊपर लाया. मृत युवक के पास प्रयागराज स्टेशन का एक साधारण टिकट मिला व एक मोबाइल मिला. मोबाइल से कॉल करने के आधार पर मृतक युवक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के केशोफरका भलसुम गांव निवासी स्व बोड़हन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र ललन कुमार सिंह के रूप में की गयी है. घटना की सूचना रेल अधिकारी द्वारा मृतक के परिजन को दी है.

सड़क हादसा-5: सड़क दुर्घटना में घायल मजदूर की मौत

जमुई के लछुआड़ थाना क्षेत्र के केनुई गांव निवासी राजकुमार रावत की इलाज की दौरान मौत हो गयी. राजकुमार रावत एक सप्ताह पूर्व हर रोज की तरह टोटो पर सवार होकर मजदूरी करने जमुई जा रहा था. इसी दौरान एनएच 333A सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर जखराज स्थान के समीप जमुई की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने टोटो में टक्कर मार दी थी. दुर्घटना में टोटो पर सवार राजकुमार रावत समेत तीन लोग घायल हो गये थे. घटना के बाद राजकुमार रावत का जमुई में इलाज चल रहा था. इसके बाद चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया. वहीं पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

सड़क हादसा-6: सुपौल में बाइक सवार युवक मौत

सुपौल में मोगलाघाट मदरसा के समीप सड़क हादसे में एक नवविवाहित युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार निवासी रामोतार शर्मा के पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रकाश कुमार नशे की हालत में अपनी नयी बाइक से ससुराल कोरियापट्टी जा रहा था. जैसे ही वह मोगलाघाट मदरसा समीप पहुंचा तेज रफ्तार व नशे के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस वहां पहुंच कर गंभीर रूप से जख्मी युवक को पुलिस वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया. स्थिति की गंभीरता को देखकर अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज के चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज मधेपुरा के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में इलाज के क्रम में जख्मी प्रकाश ने दम तोड़ दिया.

सड़क हादसा-7: नवादा में वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, दो दोस्तों की मौत

नवादा के हिसुआ-राजगीर एनएस-82 पर भेलवा गांव के सामने सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर बाजार से घर वापस लौट रहे थे. भेलवा के समीप सड़क पार करने के दरम्यान घटना हुई. विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों की पहचान छोटेलाल राजवंशी के बेटे सूरज कुमार उम्र 21 साल और अशोक चौधरी के बेटे पप्पू कुमार 19 साल के रूप में हुई है. दोनों युवक नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोशला फतेहपुर गांव के निवासी हैं.

सड़क हादसा-8: कैमूर में बाइक सवार चाचा-भतीजे की हादसे में मौत

कैमूर जिले के यूपी-बिहार बार्डर पर सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया पट्टीदार गांव के पास आरओबी पर सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक चंदौली जिले के मुस्तफापुर गांव निवासी 36 वर्षीय नौशाद अंसारी और 26 वर्षीय भतीजे शहरे आलम बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, नौशाद और शहरे आलम दोनों बाइक से शादी का कार्ड बांटने के लिए रिश्तेदारी में गाजीपुर के जमानिया गये थे. दोनों एक ही बाइक से शादी का कार्ड देकर जमनिया से घर लौट रहे थे. जैसे ही उन लोगों की बाइक सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया पट्टीदार गांव के समीप पहुंची, बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गयी.

सड़क हादसा-9: मोतिहारी में पिकअप की टक्कर से अधेड़ की मौत

मोतिहारी स्थित मधुबन थाना क्षेत्र स्थित एनएच 227 पर हरदिया बीएस कालेज के पास पिकअप की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक वार्ड नंबर पांच बंजरिया निवासी 55 वर्षीय सत्यदेव राय है. बताया जाता है कि सत्यदेव गृह निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करता है, जो मंगलवार को साइकिल से मधुबन जा रहा था. इसी दौरान मधुबन की तरफ से आ रही एक पिकअप की ठोकर से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची मधुबन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. वहीं पिकअप का पीछा करके कृष्णानगर गांव के समीप से बरामद कर लिया है. सत्यदेव राय के पत्नी की पहले की मौत हो चुकी है.

सड़क हादसा-10: गोपालगंज के बरहिमा में वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा चौक के पास एनएच 27 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक बरहिमा गांव के सुहावन महतो का 50 वर्षीय पुत्र बीरा महतो था. घटना की खबर पाकर पहुंची सिधवलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया.

सड़क हादसा-11: गोपालगंज के होटल में करेंट से मजदूर की मौत

गोपालगंज स्थित एक होटल में काम कर रहे मजदूर की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना मांझा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार की है. मृतक का नाम मंटू साह है, जो पुरानी बाजार निवासी बलिराम शाह का पुत्र था. परिजनों के अनुसार होटल में काम करने के दौरान करेंट की चपेट में आ जाने से हादसा हुआ. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने की बात कह रही है.

सड़क हादसा-12: गोपालगंज में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत

गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने के छाप गांव के पास रेल ट्रैक पर एक बुजुर्ग का शव मिला. मंगलवार की सुबह शव को बरामद कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. मौत कैसे हुई, पता नहीं चल सका है. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि मृतक बुजुर्ग ने लूंगी पहन रखा था. मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा था. आसपास के इलाके में कई दिनों से लोगों से मांग कर खा रहा था. मीरगंज थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसकी पहचान के लिए छानबीन की जा रही है.

Also Read: Bihar: कोर्ट का फैसला आने के बाद फफक पड़ा पति, बच्चों की परवरिश करेगा प्रशासन, मृतका के माता-पिता ने कहा-मिला इंसाफ

[post_title] => Road Accident: बिहार में गर्भवती महिला समेत 15 लोगों की मौत, आज सड़क हादसे में 16 लोगों ने गवाई जान [post_excerpt] => Road Accident: बिहार में आज मंगलवार को कुल 16 लोगों की मौत केवल सड़क हादसे में हो गयी है. यह सड़क हादसा राज्य के अगल-अलग जिलों में हुआ है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => road-accident-15-people-including-pregnant-woman-died-in-bihar-today-16-people-lost-their-lives [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-03-25 20:02:17 [post_modified_gmt] => 2025-03-25 14:32:17 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3342192 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [comment_count] => 0 [current_comment] => -1 [found_posts] => 0 [max_num_pages] => 0 [max_num_comment_pages] => 0 [is_single] => 1 [is_preview] => [is_page] => [is_archive] => [is_date] => [is_year] => [is_month] => [is_day] => [is_time] => [is_author] => [is_category] => [is_tag] => [is_tax] => [is_search] => [is_feed] => [is_comment_feed] => [is_trackback] => [is_home] => [is_privacy_policy] => [is_404] => [is_embed] => [is_paged] => [is_admin] => [is_attachment] => [is_singular] => 1 [is_robots] => [is_favicon] => [is_posts_page] => [is_post_type_archive] => [query_vars_hash:WP_Query:private] => eec8f084c475856fcbc045f98bfb5ed9 [query_vars_changed:WP_Query:private] => 1 [thumbnails_cached] => [allow_query_attachment_by_filename:protected] => [stopwords:WP_Query:private] => [compat_fields:WP_Query:private] => Array ( [0] => query_vars_hash [1] => query_vars_changed ) [compat_methods:WP_Query:private] => Array ( [0] => init_query_flags [1] => parse_tax_query ) ) [post_theme_settings_meta:tdb_state_single:private] => [post_video_meta:tdb_state_single:private] => [post_audio_meta:tdb_state_single:private] => [post_user_review:tdb_state_single:private] => ) [parameter] => Array ( [$atts] => [$shortcode] => ) )