शाहजहांपुर: एनआरआई पति की हत्या मामले में पत्नी को फांसी, प्रेमी को उम्रकैद की सजा, बेटे की गवाही बना अहम सबूत

सुखजीत के नौ वर्षीय बेटे की गवाही अहम रही, जिसने अपनी मां को गुनाह करते देख लिया था. जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे माना जा रहा था कि अदालत दोनों दोषियों को कड़ी सजा सुना सकती है. सुखजीत सिंह की वर्ष 2016 में इंग्लैंड से शाहजहांपुर आने पर गला काटकर हत्या कर दी गई थी.

By Sanjay Singh | October 7, 2023 2:20 PM
Array ( [0] => https://dy3rma73kowlp.cloudfront.net/uploads/2024/01/NRI-Sukhjit-Singh-with-his-wife-1024x576.jpg [1] => 696 [2] => 392 [3] => 1 )