हीरापुर थाने के मीटिंग हॉल का पुनरुद्धार शुरू

आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्रधिकरण (एडीडीए) की विकास राशि से हीरापुर थाना परिसर स्थित मीटिंग हॉल का र्जीणोद्धार किया जा रहा है. इसका शिलान्यास राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने कर दिया. मौके पर पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, एडीडीए सीईओ राजू मिश्रा, एडीडीए चेयरमैन कवि दत्त, उपमेयर अभिजीत घटक, एसीपी इप्शिता दत्त, हीरापुर थाना प्रभारी तनमय राय, सीआई आदि मौजूद थे.

By AMIT KUMAR | April 26, 2025 9:47 PM
Array ( [0] => https://dy3rma73kowlp.cloudfront.net/uploads/2025/04/file_2025-04-26T16-43-26-1200x675.jpeg [1] => 696 [2] => 392 [3] => 1 )