हीरापुर से लापता छात्रा का तालाब से मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
Bengal news, Asansol news : हीरापुर थाना क्षेत्र के रांगापाड़ा हुसैन नगर इलाके निवासी अकबर अली की 14 वर्षीय पुत्री अल्तमा फातिमा का शव मंगलवार की सुबह बीसी कॉलेज के निकट स्थित तालाब से बरामद हुआ. तालाब में नहाने गये स्थानीय युवकों ने शव देखा, तो उसे किनारे लेकर आये. सूचना स्थानीय क्लब के सदस्यों को दी गयी. बात आग की तरह फैल गयी और परिजनों के साथ काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गये. सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2020 9:31 PM
Array
(
[0] => https://dy3rma73kowlp.cloudfront.net/uploads/2024/01/Burnpur-2-A-1024x614.jpg
[1] => 696
[2] => 417
[3] => 1
)