1.5 लाख टन कोल की थी ओवररिपोर्टिंग पूरा करने को मिलाया ब्लैक डस्ट, उत्पादित कोयले की लूट

इसीएल के झांझरा प्रोजेक्ट में बड़ा कोयला घोटाला हुआ है. इस आशय का दावा सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य ने किया. उनके मुताबिक भाजपा ने यह निर्णय लिया है कि नियमित अंतराल पर तृणमूल के सारे घोटालों की जानकारी मीडिया को ब्रेकिंग के रूप में दी जायेगी. जिसमें पहला यह कोयला घोटाला है. इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए पार्टी राज्य स्तर के नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि झांझरा प्रोजेक्ट में डेढ़ लाख टन कोयले की ओवररिपोर्टिंग हुई है.

By AMIT KUMAR | April 28, 2025 9:28 PM
Array ( [0] => https://dy3rma73kowlp.cloudfront.net/uploads/2025/04/file_2025-04-28T16-45-19-1200x692.jpeg [1] => 696 [2] => 401 [3] => 1 )