झारखंड में मध्याह्न भोजन का 5 क्विंटल चावल खा गये हाथी, बेरहवा जंगल से सटे गांवों में गजराज का उत्पात जारी

कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के बेरहवा जंगल से सटे गांवों में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों ने शनिवार की रात खेरोन गांव में उत्पात मचाया. हाथी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, खेरोन के गेट को तोड़ कर मध्याह्न भोजन के लिए विद्यालय में रखे लगभग पांच क्विंटल चावल खा गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 3:33 AM
Array ( [0] => https://dy3rma73kowlp.cloudfront.net/uploads/2024/01/Elephant-in-Gumla-300x188.jpg [1] => 300 [2] => 188 [3] => 1 )