Sara Ali Khan ने डराया अपने फैंस को, डेविल के रूप में नजर आईं Saif Ali Khan की लाडली
Sara Ali Khan shared her video in the look of devil scaring everyone: एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन सारा की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. हाल ही में वो गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर पहुंची, और देवी के दर्शन किए.सारा ने व्हाइट कलर की सलवार कमीज और गले में असम का फेमस पटका पहना है था. इस ड्रेस में वो बेहद सिंपल और खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. सारा अली खान अपनी फिल्म ‘वीर गनी’ की शूटिंग के लिए असम पहुंची हैं. ऐसे में अपनी शूटिंग से समय निकालकर उन्होंने कामाख्या देवी के दर्शन किए. अब सारा से सोशल मीडिया अकाउंट से एक वी़डियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो डेविल के रूप में नजर आ रही हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2021 7:46 PM
Array
(
[0] => https://dy3rma73kowlp.cloudfront.net/uploads/2024/01/sara-ali-khan-shared-her-video-in-the-look-of-devil-scaring-everyone.jpg
[1] => 650
[2] => 400
[3] =>
)