झारखंड की बारिश से बिहार में बाढ़, निलंबित किए गए 7 लापरवाह इंजीनियर
Bihar Flood: इस बार नेपाल से पहले झारखंड की नदियों से ही बिहार में बाढ़ आ गई है. इसका असर दक्षिण बिहार के जिलों पर है. विभागीय मंत्री ने बताया कि समीक्षा में नुकसान की वजह लापरवाही नजर आई है. इसलिए लापरवाही बरतने वालों को निलंबित किया गया है.
By Rani | June 21, 2025 5:51 PM
Bihar Flood: झारखंड में लगातार हो रही बारिश ने दक्षिण बिहार में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न कर दिए हैं. झारखंड से निकलने वाली निरंजना, मुहाने, उत्तर कोयल, सकरी, पचाने इत्यादि नदियों में अत्यधिक जलस्तर दर्ज किया गया है. इसकी वजह से गया, नालंदा, जहानाबाद और पटना जिले के कई गांवों में पानी घुस गया है. कई जगहों पर जगह बांध क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
विभाग की कड़ी कार्रवाई
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब जल संसाधन विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर दी है. विभाग ने एक कार्यपालक अभियंता और छह कनीय अभियंता को निलंबित कर दिया है. विभाग का कहना है कि नालंदा और जहानाबाद जिला अंतर्गत लोकाईन और भूतही नदी पर अवस्थित तटबंधों के सुरक्षा के संबंध में इन्होंने घोर लापरवाही बरती है और विभाग के निर्देशों का भी उल्लंघन किया है.
7 अभियंता निलंबित: मंत्री
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि तटबंधों के क्षतिग्रस्त होने के मामले में एक कार्यपालक अभियंता और छह कनीय अभियंता को निलंबित किया गया है. मंत्री ने शनिवार को सिंचाई भवन स्थित सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नालंदा जहानाबाद में छह स्थान पर तटबंध क्षतिग्रस्त हुए हैं. राज्य के सभी जिलों में क्षतिग्रस्त तटबंधों के मरम्मत का आदेश दिया जा चुका है.
फल्गु नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नालंदा जिले के तीन प्रखंडों में बाढ़ का पानी भर गया है. एकंगरसराय का बेलदारी बिगहा ज्यादा प्रभावित है. आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. बता दें कि जहानाबाद के उदेरा स्थान बराज से गुरुवार को 73 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसके बाद ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इस पानी की वजह से हिलसा, करायपरसुराय और एकंगरसराय में कई जगहों पर तटबंधों में कटाव हुआ और पानी गांवों में फैल गया. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार एनडीआरएफ की दो बटालियन को नालंदा में तैनात किया गया है.