UP News : हापुड़ में सड़क दुर्घटना, 6 लोगों की मौत

UP News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सड़क दुर्घटना की खबर है जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Agency | May 14, 2024 9:04 AM
an image

यूपी के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार सुबह बताया कि घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, हादसा सोमवार देर रात ब्रजघाट टोल के पास हुआ, जब कार चालक का उस पर से नियंत्रण खो गया और तेज रफ्तार कार एक ट्रक से जा टकराई.

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हादसा देर रात करीब 12.30 बजे हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version