iPhone14Plus फोन का लुक एंड फील iPhone14ProMax जैसा ही है लेकिन आपको बता दें कि इन दोनों फोन की कीमत 50,000 रुपये का अंतर है. यह हैंडसेट अपने बेहतरीन बैटरी बैकअप के चलते मार्केट में अपनी खास जगह बना रहा है.
Also Read: iOS 16: क्या आपके iPhone को भी मिलेगा अपडेट? यहां करें चेक
iPhone14Plus एक बेहतरीन फोन क्यों है? आइए जानें-
आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. खास यह है कि iPhone14Plus की स्क्रीन iPhone14proMax जितनी बड़ी है. iPhone14Plus में 12 मेगापिक्सल वाइड और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ ऑटोफोकस वाला है. इसमें सिनेमैटिक मोड, एक्शन मोड और सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलता है. वीडियोग्राफी के शौकीनों के लिए भी यह फोन बढ़िया है.
iPhone14Plus में दमदार बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी के दावे के अनुसार, इसकी बैटरी 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है. इसका मतलब यह कि दिनभर नॉर्मल यूज करने पर भी हैंडसेट की काफी बैटरी बची रहती है. यह हैंडसेट रेड, व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है. इस फोन का वजन केवल 203 ग्राम है.
कीमत की बात करें, तो भारत में iPhone14Plus की कीमत 128GB के बेस वेरिएंट के लिए 89,000 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone14ProMax की शुरुआती कीमत 1,39,900 रुपये है. इस तरह देखें, तो इन दोनों की कीमत में 50,000 रुपये का अंतर है. इस तरह देखें तो iPhone14Plus कम कीमत में वाकई एक अच्छा फोन है.
Also Read: iPhone 14 का प्रोडक्शन भारत में शुरू, जानें कब तक आपके हाथ में होगा Made in India आईफोन