Hyundai Exter SUV के नए वेरिएंट लॉन्च, स्टाइलिश डिजाइन और एडवांस फीचर्स कम कीमतों में

2025 Hyundai Exter SUV: हुंडई ने अपनी हुंडई एक्सटर एसयूवी के दो नए वेरिएंट को लॉन्च किया है. इस नये वेरिएंट का नाम हुंडई एक्सटर S Smart और हुंडई एक्सटर SX Smart है.

By Rajveer Singh | May 7, 2025 6:52 PM
an image

2025 Hyundai Exter SUV: प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने अपनी एंट्री लेवल एसयूवी कार सेगमेंट में हुंडई एक्सटर को पेश किया है. हुंडई अपनी एसयूवी सेगमेंट को बढ़ाते हुए हुंडई एक्सटर के दो नये वेरिएंट को लॉन्च किया है. हुंडई एक्सटर के दो नए वेरिएंट के नाम हुंडई एक्सटर S Smart और हुंडई एक्सटर SX Smart है. इस दो नए वेरिएंट के लॉन्च होने से अब ग्राहकों को पहले से ज्यादा ऑप्शन्स मिलेंगे. आइए जानते हैं नये वेरिएंट के नये फीचर्स के बारे में विस्तार से.

Hyundai Exter S Smart की नई कीमत

Hyundai ने Exter S Smart के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले कार की शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 7.68 लाख रुपये तय की है. वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले कार की एक्स शोरूम प्राइस 8.39 लाख रुपये बताया है. इसके अलावे सीएनजी वेरिएंट वाले कार की कीमत 8.62 लाख रुपये तय की गई है.

यह भी पढ़ें: 2025 MG Windsor EV मात्र 2.80 लाख में खरीदें, ज्यादा रोड रेंज क्षमता के साथ नये फीचर्स

Hyundai Exter SX Smart की नई कीमत

Hyundai Exter SX Smart की तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन की शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 8.16 लाख रुपये है. वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की एक्स शोरूम प्राइस 8.83 लाख रुपये है. जबकी सीएनजी वेरिएंट वाले कार की एक्स शोरूम प्राइस 9.18 लाख रुपये हुंडई मोटर ने तय की है.

Hyundai Exter के नए फीचर्स

हुंडई ने Exter के दो नए वेरिएंट को कई तरह के एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. Exter S Smart वेरिएंट में आपको स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED टेल लाइट्स, टायर प्रेशर, मॉनिटरिंग सिस्टम, 15 इंच के स्टाइलिश स्टील व्हील, रियर एसी वेंट्स और एलईडी DRL जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं Exter SX Smart वेरिएंट में आपको पुश बटन स्टार्ट, स्मार्ट की, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, 15 इंच के स्टाइलिश स्टील व्हील, शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स आपको मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar को 2 लाख में अपना बनाएं! इतनी कम आयेगी EMI

 

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version