एमजी हेक्टर के इंजन
2025 मॉडल एमजी हेक्टर दो इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसमें एक इंजन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा इंजन 2.0-लीटर डीजल इंजन का दिया गया है. यह एसयूवी टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 142 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. वहीं दूसरी तरफ डीजल इंजन 168 hp की पावर और 350 Nm का प्रोड्यूस करता है.
एमजी हेक्टर के फीचर्स
एमजी हेक्टर ने इस एसयूवी की कुल 6 वैरिएंट को मार्केट में लाया है. जिसमें स्टाइल, शाइन प्रो, सेलेक्ट प्रो, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो शामिस हैं. MG ने इसे पांच, छह और सात सीटर्स वाले कॉन्फ़िगरेशन के साथ भारत में उतारा है. इसके साथ ही इस एसयूवी में 14-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है. यह सेगमेंट एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो के वायरलेस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.
केबिन के अनुभव को बढ़ाने के लिये पैनोरमिक सनरूफ मौजूद है. सुरक्षा के लिए इस एसयूवी को लेवल 2 ADAS फीचर्स के साथ जोड़ा गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बहुत कुछ शामिल हैं.