Tata Motors इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बंपर डिस्काउंट दे रही है, 1 लाख रुपये तक की बचत करें
2025 Tata Electric vehicle Discount Offers: भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने में भी आगे है. इस कंपनी की फिलहाल 4 इलेक्ट्रिक कारें भारत में बिकती है. जिनमें टॉप सेलिंग कारें में से टाटा नेक्सॉन ईवी, टाटा पंच ईवी, टाटा कर्व ईवी और टाटा टियागो ईवी प्रमुख हैं.
By Rajveer Singh | May 10, 2025 8:39 PM
2025 Tata Electric vehicle Discount Offers:टाटा मोटर्स ने पिछले महीने में ढ़ेर सारी इलेक्ट्रिक कारें को बेचकर ईवी सेगमेंट में अपनी दमदार मौजूदगी दिखाई है. टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक कारें अच्छी-खासी बिक रही हैं. जिसके कारण कंपनी की तरफ से डीलरशिप लेवल पर ऑफर्स ग्राहकों को दिये जा रहे है. आप के लिए यह एक अच्छी खबर है कि इस मई के महीने में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार पर डिस्काउंट दे रही है.
आइए जानतें है टाटा मोटर्स की सभी इलेक्ट्रिक कारों के डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में हैं. कंपनी अपनी टॉप सेलिंग कारे टाटा नेक्सॉन ईवी, टाटा पंच ईवी, टाटा कर्व ईवी और टाटा टियागो पर इस महीने डीलरशिप लेवल पर 1.2 लाख रुपये से लेकर 1.7 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. जिससे ग्राहकों को काफी बचत होने वाला है.
आपको जान कर खुशी होगी टाटा मोटर्स जल्द ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में धमाल मचाने वाली है. कंपनी इस कोशिश में है कि टाटा हैरियर को भी इलेक्ट्रिक मॉडल के साथ अगले महीने लॉन्च किया जाए. बताया जा रहा है कि टाटा हैरियर ईवी पहले से ज्यादा पावरफुल, धांसू फीचर्स और बेहतरीन बैटरी रेंज के साथ मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में पेश की जाएगी.