भारत में इस SUV का मालामाल बिक्री! इस सेगमेंट के फ्रोंक्स, नेक्सन, ब्रेजा सभी छूट गए पीछे

2025 Top Selling SUV in India: भारत में फोर-व्हीलर ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. पिछले अप्रैल के महीने में एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. हुंडई क्रेटा ने टॉप पोजीशन हासिल किया. आइए जानते हैं किस एसयूवी की बिक्री इस साल सबसे ज्यादा रही.

By Rajveer Singh | May 13, 2025 4:49 PM
an image

2025 Top Selling SUV in India: भारत में फोर-व्हीलर ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. अगर पिछले अप्रैल के महीने में हुई एसयूवी सेगमेंट की बिक्री के बारें में बात करें तो हुंडई की क्रेटा ने टॉप पोजीशन हासिल किया. हुंडई क्रेटा ने इस बीच 10.16 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी की है जिसमें कुल 17,016 यूनिट एसयूवी की बिक्री की गई है. लेकिन वहीं अप्रैल, 2024 में यह आंकड़ा कुल 15,447 यूनिट ही था. आइए जानते हैं विस्तार से पिछले महीने किस 5 एसयूवी की बिक्री सबसे ज्यादा रही.

यह भी पढ़ें: TVS की इस बाइक की जबरदस्त बिक्री, Pulsar और R15 जैसी मोटरसाइकिलों को भी पीछे छोड़ा

Maruti Suzuki Breza दूसरे नंबर पर

एसयूवी की बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही. मारुति ब्रेजा ने इस बीच 0.83 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 16,971 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है.  

Mahindra Scorpio तीसरे नंबर पर

जबकि तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो रही. स्कॉर्पियो ने इस दौरान 4.91 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,534 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है.

 Tata Nexon चौथे नंबर पर

चौथे नंबर पर एसयूवी की बिक्री में टाटा नेक्सन रही. टाटा नेक्सन ने 38.40 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,457 यूनिट एसयूवी की बिक्री किया है.

यह भी पढ़ें: Traffic चालान से बचना है तो करें सिर्फ ये 5 काम, नही देना होगा 1 रुपया भी

Maruti Suzuki Fronx पांचवें नंबर पर

वहीं इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही. मारुति फ्रोंक्स ने इस बीच 0.41 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 14,345 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version