Maruti की कारों पर बंपर बेनिफिट! जिम्नी पर 1.5 लाख रुपये तक फायदा
Maruti Car Discount: मारुति सुजुकी इंडिया की ऑफरोड 5-डोर एसयूवी कार जिम्नी है. मूलत: यह 4-सीटर कार है, जिसमें चार लोग बैठकर सफर कर सकते हैं.
By KumarVishwat Sen | April 5, 2024 3:04 PM
Maruti Car Discount: अप्रैल का महीना है और देश में आम आदमी की कार बनाने वाली दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से मिडिल क्लास फैमिली वाली कारों के बंपर डिस्काउंट बेनिफिट दिया जा रहा है. इसमें उसकी वे तमाम नेक्सा कारें शामिल हैं, जो आम आदमी को पसंद हैं. कंपनी की ओर सबसे अधिक ऑफरोड एसयूवी कार जिम्नी पर डिस्काउंट बेनिफिट दिया जा रहा है. इसके बाद सबसे कम एक्सएल6 पर है. आइए, जानते हैं कि मारुति सुजुकी किन कारों पर डिस्काउंट का कितना और किस प्रकार से बेनिफिट दे रही है.
Maruti Jimny पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट
मारुति सुजुकी इंडिया की ऑफरोड 5-डोर एसयूवी कार जिम्नी है. मूलत: यह 4-सीटर कार है, जिसमें चार लोग बैठकर सफर कर सकते हैं. यह गाड़ी बाजार में दो वेरिएंट जेटा और अल्फा में ही उपलब्ध है. यह दो ड्यूल-टोन और पांच सिंगलटोन कलर शेड में आती है, जिसमें काइनेटिक येलो-ब्लूईश ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड-ब्लूईश ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लूईश ब्लैक और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में शामिल है. मारुति सुजुकी मिडिल क्लास फैमिली के ग्राहकों को इसकी खरीद पर 1.5 लाख रुपये तक डिस्काउंट बेनिफिट दे रही है. एक्स शोरूम में इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये तक है.
Maruti Grand Vitara पर 79,000 रुपये तक का छूट लाभ
इसके अलावा, मारुति सुजुकी अपनी टॉप सेलिंग और मिडिल क्लास फैमिली में पॉपुलर कार ग्रैंड विटारा पर 79,000 रुपये तक का डिस्काउंट बेनिफिट दे रही है. इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है. साथ ही ग्रैंड विटारा के रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट पर 30,000 रुपये के थोड़े कम एक्सचेंज बेनिफिट के कारण 59,000 रुपये तक का फयदा उठाया जा सकता है. एक्स शोरूम में इसकी कीमत 10.80 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये के बीच है.
मारुति सुजुकी इंडिया अपनी एसयूवी कार फ्रोन्क्स के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 68,000 रुपये तक छूट का लाभ दे रही है. इसमें 15,000 रुपये की कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये की वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरी किट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 13,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है. रेगुलग पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर क्रमशः 20,000 रुपये और 10,000 रुपये के बहुत कम ओवरऑरल बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. एक्स शोरूम में कीमत 7.51 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है.
घरेलू कार निर्माता कंपनी मारुति ऑफरोड एसयूवी कार जिम्नी, ग्रैंड विटारा और फ्रोन्क्स के अलावा कुछ और कारों की खरीद पर ग्राहकों को डिस्काउंट बेनिफिट दे रही है. इन कारों में मारुति इग्निस पर पर 58,000 रुपये, मारुति बलेनो पर 53,000 रुपये, मारुति सियाज पर 53,000 रुपये और मारुति एक्सएल6 पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट बेनिफिट दिया जा रहा है.