Car Loan Interest Rates: 7 लाख के कार लोन पर 5 साल में कितना ब्याज चुकाना होगा? इसके अलावे सभी बैंक के ब्याज दर जानें

Car Loan Interest Rates: अगर आप भी लोन पर कार खरीदने का सोच रहे हैं तो इस पर लगने वाले ब्याज दर के बारे में जानना आवश्यक है. फाइनेंस कंपनियों के सही ब्याज दर नही पता होने के कारण आपको भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

By Rajveer Singh | April 27, 2025 8:17 PM
an image

Car Loan Interest Rates: जब भी हम कार खरीदने का सोचतें है तो यही चाहतें है कि कम से कम डाउनपेमेंट में कार को खरीदा जाए. लेकिन कभी-कभी कम डउनपेमेंट आपके परेशानी का कारण बन सकता है. कार खरीदते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि कौन-सी फाइनेंस कंपनी आपको कम ब्याज दर पर गाड़ी दे रही है. इसके अलावे सालाना आने वाले ब्याज के बारे में भी पता होना चाहिये. आज आप 7 लाख के कार लोन पर 5 साल में आने वाले ब्याज के बारे में जानेगें. साथ ही बैंकों कीब्याज दर के बारे भी जानेगें.

वर्तमान समय में बैंक और फाइनेंस कंपनियां 9.1 % से लेकर 10.15 % की ब्याज दर से कार लोन दे रहे हैं. अगर आप 7 लाख का कार लोन लेते हैं तब आपको न्यूनतम 9.1 % की ब्याज दर से 5 साल के लिये 3,18,500 रुपये बैंक को चुकाने होगें.

समय अवधी (साल)ब्याज दर (%)लोन अमाउंट (रुपया)कुल ब्याज (रुपया)
3 साल9.1 %7 लाख1,91,100
5 साल9.1 %7 लाख3,18,500
7 साल9.1 %7 लाख4,45,900

यह भी पढ़ें: Yamaha ने धांसू MT-09 बाइक का हाइब्रिड प्रोटोटाइप लाया दुनिया के सामने

बैंकों की ब्याज दर की तुलना करें

बैंक का नामब्याज दर (%)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया9.10 – 10.15
एचडीएफसी बैंक10.90- 24
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.60 – 10.05
एक्सिस बैंक9.40 -14.05
पंजाब नेशनल बैंक8.50- 9.95
बैंक ऑफ इंडिया8.75- 10.60
केनरा बैंक8.45-10.20
यूको बैंक8.45 – 10.75
इंडियन ओवरसीज़ बैंक8.40 – 9.80

नोट: ब्याज दर बैंकों की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर अनुमानित है. आपके लिये वास्तविक ब्याज दर बैंक की शर्तों पर निर्भर करेगी.

यह भी पढ़ें: TVS ने अपाचे की 60 लाख यूनिट बेची। अपाचे की RR और RTR सीरीज बाइक्स का क्रेज

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version