Car Loan Interest Rates: 7 लाख के कार लोन पर 5 साल में कितना ब्याज चुकाना होगा? इसके अलावे सभी बैंक के ब्याज दर जानें
Car Loan Interest Rates: अगर आप भी लोन पर कार खरीदने का सोच रहे हैं तो इस पर लगने वाले ब्याज दर के बारे में जानना आवश्यक है. फाइनेंस कंपनियों के सही ब्याज दर नही पता होने के कारण आपको भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
By Rajveer Singh | April 27, 2025 8:17 PM
Car Loan Interest Rates: जब भी हम कार खरीदने का सोचतें है तो यही चाहतें है कि कम से कम डाउनपेमेंट में कार को खरीदा जाए. लेकिन कभी-कभी कम डउनपेमेंट आपके परेशानी का कारण बन सकता है. कार खरीदते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि कौन-सी फाइनेंस कंपनी आपको कम ब्याज दर पर गाड़ी दे रही है. इसके अलावे सालाना आने वाले ब्याज के बारे में भी पता होना चाहिये. आज आप 7 लाख के कार लोन पर 5 साल में आने वाले ब्याज के बारे में जानेगें. साथ ही बैंकों कीब्याज दर के बारे भी जानेगें.
वर्तमान समय में बैंक और फाइनेंस कंपनियां 9.1 % से लेकर 10.15 % की ब्याज दर से कार लोन दे रहे हैं. अगर आप 7 लाख का कार लोन लेते हैं तब आपको न्यूनतम 9.1 % की ब्याज दर से 5 साल के लिये 3,18,500 रुपये बैंक को चुकाने होगें.