जल्दी करें ये बंपर ऑफर छूट न जाए! Toyota दे रही इस हाइब्रिड कार पर Rs 94,000 का डिस्काउंट

2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder Discount Offer: टोयोटा अपनी एसयूवी अर्बन क्रूजर हायराइडर पर इस महीने बंपर डिस्काउंट दे रही है. ये एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले गाड़ियों में से एक है. आइए डिस्काउंट ऑफर के बारें में विस्तार से जानते हैं.

By Rajveer Singh | May 13, 2025 5:56 PM
an image

2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder Discount Offer: टोयोटा अपनी एसयूवी अर्बन क्रूजर हायराइडर पर इस महीने बंपर डिस्काउंट दे रही है. ये एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले गाड़ियों में से एक है. अगर आप मई के महीनें में इस एसयूवी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो टोयोटा की एसयूवी हायराइडर पर अभी 94,000 रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा इस महीने टोयोटा हायराइडर पर कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कुछ दूसरा ऑफर भी दिया जा रहा है. आइए इस महीने टोयोटा हायराइडर पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में इस SUV का मालामाल बिक्री! इस सेगमेंट के फ्रोंक्स, नेक्सन, ब्रेजा सभी छूट गए पीछे

Toyota Hyryder हाइब्रिड के ऑफर

टोयोटा हायराइडर हाइब्रिड के पेट्रोल वैरिएंट पर 76,000 रुपये तक का डिस्काउंट है. इसमें 15,000 रुपये की नकद छूट, 11,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 50,000 रुपये का लॉयल्टी ऑफर शामिल है.

Toyota Hyryder पेट्रोल वैरिएंट पर छूट

टोयोटा हायराइडर के पेट्रोल वैरिएंट पर 15,000 रुपये तक की एसेसरीज और 11,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस की छूट मिल रही है. इसके अलावा खरीदार 18,517 रुपये की कीमत वाली एक्सटेंडेड वारंटी भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: TVS की इस बाइक की जबरदस्त बिक्री, Pulsar और R15 जैसी मोटरसाइकिलों को भी पीछे छोड़ा

Toyota Hyryder बेस वैरिएंट पर छूट

टोयोटा हायराइडर के बेस वैरिएंट पर कई तरह की छूट और आकर्षक ऑफर है. जिसमें टोयोटा इस महीने 94,000 रुपये तक की छूट दे रही है. E पेट्रोल वैरिएंट पर टोयोटा हायराइडर का कैश डिस्काउंट 15,000 रुपये है. इसके अलावा 11,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 18,517 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ 50,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version