India Vs Pakistan Car Price: भारत के मुकाबले पाकिस्तान में इतनी महंगी बिकती है मारुति सुजुकी ऑल्टो
India Vs Pakistan Car Price: भारत में बिकने वाली मारूती की ऑल्टो सबसे सस्ती होती है. जो भारतीये बाजार में महज 5 लाख रुपए से भी कम एक्स शोरूम प्राइस में उपलब्द है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में इस कार को खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ती है. आईये विस्तार से जानतें हैं.
By Rajveer Singh | April 30, 2025 7:47 PM
India Vs Pakistan Car Price: भारतीय बाजार में ऑटो कंपनियों ने अपने ग्राहकों के बजट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए हर सेगमेंट की कार उपलब्ध कराया है. जिसमें भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारूती सुजुकी भी शामिल है. जो बजट फ्रेंडली गाड़ियों को बनाने के लिये मशहूर है. अपने सेगमेंट में मारूती सुजुकी की ऑल्टो लोगों के बीच अधिक लोकप्रिये है. लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में इस कार को कितने कीमत में बेची जाती है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो एक हैचबैक और बजट फ्रेंडली कार है. यही वजह है कि ये कार भारतीये ग्राहकों को खूब पसंद आता है. ये कार आपको आसानी से सड़कों पर चलते नजर आती रहती है. मारुति सुजुकी ने इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 4 लाख 23 हजार रुपए तय किया है जो एक्स शोरूम प्राइस है. तो वहीं इस कार की टॉप वेरिएंट की कीमत 6 लाख 20 हजार 500 रुपये (एक्स शोरूम) है.
पाकिस्तान में Alto की कीमत
जहां एक तरफ भारतीये बाजार में ऑल्टो 5 लाख रुपए से भी कम कीमत में उपलब्ध है, तो वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस कार को खरीदने के लिए लोगों को 8 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं. भारत में मारुति सुजुकी कंपनी के द्वारा ऑल्टो को बेचती है तो वहीं ऑल्टो कार को पाकिस्तान में सुजुकी पाकिस्तान के द्वारा बेचा जाता है.