3 लाख रुपये का भारी कैश डिस्काउंट, Car कंपनी इस प्रीमियम एसयूवी को खरीदने पर दे रही है
Jeep Cherokee Car Discount offer: जीप इंडिया कंपनी अपनी इस प्रीमियम और लग्जरी कार को खरीदने पर 3 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसकी कार की एक्स-शोरूम कीमत 67.50 लाख रुपये है. जिस पर कंपनी अभी तक 12 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट भी दे चुकी है.
By Rajveer Singh | May 10, 2025 10:43 PM
Jeep Cherokee Car Discount offer: अगर आप इस महीने अपने परिवार के लिए दमदार एक एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहा है, तो आपके लिये जीप इंडिया की ग्रैंड चेरोकी एसयूवी बढ़िया ऑप्शन हो सकती है. कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम और लग्जरी एसयूवी पर इस महीने 3 लाख का भारी कैश डिस्काउंट दे रही है. इस एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस 67.50 लाख रुपए है. जीप इंडिया इस एसयूवी पर अभी तक 12 लाख रुपए का दमदार डिस्काउंट भी दे चुकी है. जीप इंडिया कंपनी के पोर्टफोलियो की ये सबसे महंगी और लग्जरी कार में भी शामिल है. इच्छुक ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ सिर्फ इस महीने तक ही मिल सकेगा.
एसयूवी जीप ग्रैंड चेरोकी में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 270 Hp का पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ऑफरोडिंग के लिए भारतीय बाजार में मौजूद ये कार दूसरी सभी एसयूवी पर भारी पड़ती है. इसमें आपको 215 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है. जिसके चलते ग्रैंड चेरोकी 533 mm गहरे पानी में चल सकती है. जीप ग्रैंड चेरोकी सिगंल वैरिएंट और 4 कलर्स में उपलब्ध है.
जीप ग्रैंड चेरोकी सिगंल वैरिएंट और 4 कलर्स में उपलब्ध है. इसमें स्लिमर हेडलाइट्स और टेल लाइट्स के साथ अपने पुराने मॉडल की तुलना में एक शार्प डिजाइन दिया गया है. इसके फ्रंट में जीप का सिग्नेचर 7-स्लैट ग्रिल और ‘Jeep’ का लोगो देखने को मिलता है. स्क्वॉयर-ऑफ व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग और 20-इंच और मेटॉलिक ओलॉय व्हील्स ग्रैंड चेरोकी को एक दमदार एसयूवी बनाता है. रियर में स्लिम LED टेल लाइट्स और क्रोम सराउंड के साथ एक रियर विंडशील्ड मिलता है.