Mahindra और Tata Motors ने हुंडई को टॉप 3 से बाहर किया, अन्य कंपनियों के भी पसीने छूटे

Mahindra and Tata motors beats Hyundai: महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने कार की सेल्स के मामले में पहली बार हुंडई को पीछे छोड़ दिया है. पहले हुंडई टॉप 3 में हुआ करती थी, लेकिन अब महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने हुंडई टॉप 3 से भी बाहर कर दिया है.

By Rajveer Singh | May 4, 2025 8:46 PM
an image

Mahindra and Tata motors beats Hyundai: पैसेंजर व्हीकल निर्माता कंपनिया ने अपनी सेल्स रर्पोट जारी कर दी है. जिसके बाद अप्रैल 2025 के ऑटो सेल्स के आंकड़े सामने आ रहे हैं. इस बार पैसेंजर व्हीकल मार्केट में एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसमें महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने कार की सेल्स के मामले में पहली बार हुंडई को पीछे छोड़ दिया है. पहले हुंडई टॉप 3 में हुआ करती थी लेकिन अब हुंडई टॉप 3 में से बाहर हो गई है. कार निर्माता कंपनियां की सेल्स रर्पोट के अनुसार महिंद्रा अब दूसरे स्थान और टाटा मोटर्स तीसरे स्थान पर आ गई है.

यह भी पढ़ें: दुनिया की नंबर-1 टू-व्हीलर कंपनी की सेल हो गयी आधी, गाड़ियों की बिक्री में आई 43% की भारी गिरावट

टाटा और महिंद्रा ने 2025 में बेची कारें

अप्रैल 2025 की सेल्स रिर्पोट के अनुसार महिंद्रा ने हुंडई को पछाड़ते हुए कुल 52,330 कारों की बिक्री की है, जिसमें देखा जाए तो 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स ने इस दौरान कुल 45,199 यूनिट कारें बेची हैं. जबकी हुंडई ने अप्रैल 2025 में कुल 44,374 यूनिट बेची हैं. पिछले साल की सेल्स रिर्पोट की मानें तो इस साल टाटा मोटर्स और महिंद्रा के मुकाबले हुंडई की कारों की सेल में गिरावट आई है.

महिंद्रा आगे फरवरी 2025 में

फरवरी 2025 की सेल्स रिर्पोट की बात करें तो महिंद्रा ने कार सेल्स के मामले में हुंडई को पीछे छोड़ दिया था. इस दौरान हुंडई ने कार की कुल 47,727 यूनिट बेची. जबकी महिंद्रा ने कुल 50,420 यूनिट बेचीं थी. वहीं मारुति सुजुकी अभी भी पहला स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: 2025 Tata Altroz का नया रूप, नई हेडलाइट और फ्लश होर हैंडल्स समेत दिखेंगे ये बदलाव

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version