Thar 5-door: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Mahindra Thar 5-door की लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि कर दी है. एक बैठक के दौरान कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने घोषणा की है कि थार 5-डोर एसयूवी इस साल के मध्य में भारतीय सड़कों पर उतरेगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और सीईओ राजेश जेजुरिकर ने कहा कि थार 5-डोर को 2024 की दूसरी तिमाही के दौरान पेश किया जाएगा और इसे मौजूदा पीढ़ी की थार 5-डोर एसयूवी के साथ बेचा जाएगा. महिंद्रा लॉन्च से पहले पिछले कई महीनों से थार 5-डोर एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है. आने वाली थार 5-डोर एसयूवी के कई विवरण पहले ही इसके टेस्ट के दौरान सामने आ चुके हैं. बैठक के दौरान जेजुरिकर ने कहा कि नई थार ‘इस कैलेंडर वर्ष के मध्य में किसी समय लॉन्च होगी.’ लॉन्च होने पर थार 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी सेगमेंट में मारुति जिम्नी को टक्कर देगी.
संबंधित खबर
और खबरें