Mahindra Scorpio sales decreased: आज के समय में भले ही बहुत-सी ऑटोमोबाइल कम्पनियां एसयूवी मैन्युफैक्चर कर रही हो. लेकिन जो बात टाटा और महिंद्रा के एसयूवी में है वो बाकि कंपनियों में नहीं है. लोग टाटा सफारी और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी को अपनी पहली पसंद मानते हैं. स्कॉर्पियो एक बहुमुखी वाहन है जो सड़क के साथ-साथ गांव की कच्ची सड़कों पर भी आसानी से मूव कर सकता है. ये एसयूवी अपने मस्कुलर लुक के कारन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. लोगों के द्वारा ये भी बताया जाता है कि स्कॉर्पियो कार में बैठने वाले व्यक्ति के शक्ति को दर्शाता है. महिंद्रा स्कॉर्पियो एक ऐसी एसयूवी है जिसका इंटीरियर स्पेसियस होने के साथ-साथ लॉन्ग ड्राइव में बेहतर कम्फर्ट प्रदान करता है. सेफ्टी के नज़रिये से भी ये कार लोगों की उम्मीद पर खड़ा उतरता है.
संबंधित खबर
और खबरें