Maruti Brezza CNG: भारत में पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों के विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को अपनाया जा रहा है. इसके अलावा, वैकल्पिक ईंधन के तौर पर सीएनजी (CNG), हाइड्रोजन गैस (Hydrogen Gas) और फ्लैक्स फ्यूल (Felx Fuel) वाली गाड़ियों को भी बाजार में उतारा जा रहा है. हालांकि, इन वैकल्पिक ईंधनों में सीएनजी कारों (CNG Car) को पहले से ही बाजार में उतारा जा रहा है. देश की घरेलू वाहन निर्माता कंपनी मारुति (Maruti) ने काफी पहले ही सीएनजी कारों को बाजार में लॉन्च कर दिया है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पॉपुलर और टॉप सेलिंग मॉडल मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) है. कंपनी ने अभी हाल में ही मारुति ब्रेजा सीएनजी (Maruti Brezza CNG) कार को बाजार में उतारा है. एक्स-शोरूम में मात्र 10 लाख रुपये की कीमत पर मिलने वाली यह मारुति कार (Maruti Car) 1 किलो सीएनजी में तकरीबन 26 किलोमीटर की रेंज देती है. आइए, मिडिल क्लास वाली इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें