Maruti Suzuki Fronx की जबरदस्त बिक्री। आप भी खरीदना चाहते है तो जानें इसके डाउनपेमेंट के बारे में
Maruti Suzuki Fronx: ऐसे तो मारुति सुजुकी ने फ्रॉन्क्स के टोटल 14 मॉडल को बाजार में लाया है, लेकिन आज आप फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस एजीएस की आने वाली इएमआई बारे जानेगें. फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस एजीएस, बेस मॉडल फ्रॉन्क्स सिग्मा से एक ऊपर है. जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 9 लाख 28 हजार रुपये है.
By Rajveer Singh | April 9, 2025 8:18 PM
Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी ने फरवरी महीने में फ्रॉन्क्स की 21 हज़ार 461 यूनिट बेची है. इससे फ्रॉन्क्स की बढ़ते डिमांड को समझा जा सकता. ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी की कार फ्रॉन्क्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. पिछले महीने एसयूवी फ्रॉनक्स की ताबड़तोड़ बिक्री हुई है. जब हमलोग कार ख़रीदने जाते है तो यही चाहते है कि कम से कम डाउन पेमेंट पर हम अपने पसंदीदा कार को घर ले जायें. दूसरा जो सबसे बड़ी टेंशन ग्राहकों की होती है, वो इएमआई और इंटरेस्ट रेट की है. आज आप इस कार की कम से कम डाउन पेमेंट, और अलग-अलग इंटरेस्ट रेट पर आने वाली इएमआई कैलकुलेशन के बारे में जानेगें, तो आइए शुरुआत करते हैं
फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस एजीएस की 3 लाख की डाउन पेमेंट और 8.45 की इंटरेस्ट रेट पर
अगर आप 3 लाख की मिनिमम डाउन पेमेंट करतें हैं
लोन अमाउंट (Rs)
इंटरेस्ट रेट (%)
समय अवधी (साल में)
मंथली इएमआई (Rs)
6 लाख 28 हजार
8.45
3
19,810
6 लाख 28 हजार
8.45
4
15,464
6 लाख 28 हजार
8.45
5
12,869
6 लाख 28 हजार
8.45
6
11,149
6 लाख 28 हजार
8.45
7
9,930
फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस एजीएस की 4 लाख की डाउन पेमेंट और 8.45 की इंटरेस्ट रेट पर