Skoda और Volkswagen ने बाजार से वापस मंगाई 47,000 कारें! कार मालिकों की परेशानी बढ़ी

Skoda Volkswagen Car Recall: भारतीय बाजार में स्कोडा ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती कार Kylaq को लॉन्च किया था. सियाम (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के डाटा अनुसार स्कोडा की 25,722 यूनिट कारों को वापस मंगाया गया है. जबकी फॉक्सवैगन की तकरीबन 21,513 कारें को.

By Rajveer Singh | May 3, 2025 7:02 PM
an image

Skoda Volkswagen Car Recall:  स्कोडा और फॉक्सवैगन की कारों में बड़ी तकनीकी खामी सामने आई है. SIAM डाटा के अनुसार इन दोनों कंपनियों के मेड-इन-इंडिया कारों में ये तकनीकी खराबी देखने को मिला है. जिसके कारण स्कोडा ने अपने काइलैक, कुशाक और स्लाविया कारों को वापस मंगाया गया है. वहीं दूसरी ओर फौक्सवैगन की टाईगुन और वर्टस में भी यही समस्या पायी गई है. जिसके चलते फॉक्सवैगन ने भी अपनी इन दोनों कारों को मार्केट से रिकॉल किया है. बताया जा रहा है कि, इन कारों के पिछले सीट में दिए गये सीटबेल्ट में कुछ परेशानी सामने आई है. जिसे ठीक करने के लिए इन कारों को रिकॉल किया गया है.

यह भी पढ़ें: Toyota ने Innova Hycross के एक्सक्लूसिव एडिशन को किया लॉन्च, जुलाई के बाद नही खरीद सकेंगे इस कार को

Recall कारों के बारे में जानें

स्कोडा की काईलैक, कुशाक और स्लाविया में यह पाया गया कि सामने से टक्कर की स्थिति में पीछले सीटबेल्ट की बकल लैच प्लेट टूट सकती है. जिससे कारण पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों को खतरा हो सकता है. वहीं फॉक्सवैगन की टाइगुन एसयूवी और वर्टस सेडान में भी यही समस्या देखने को मिली है.

इस रिकॉल में फॉक्सवैगन की कुल 21,513 कारों और स्कोडा की 25,722 यूनिट कारों को वापस बुलाया गया है. दोनों कंपनियों के कारों की संख्या को जोड़े तों तकरीबन 47,235 यूनिट गाड़ियों को रिकॉल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: India Vs Pakistan Car Price: भारत के मुकाबले पाकिस्तान में इतनी महंगी बिकती है मारुति सुजुकी ऑल्टो

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version