Tesla भारत में जल्द होगी लॉन्च! टेस्ला की मॉडल 3 और मॉडल Y के साथ, मुंबई में खुलने जा रहा है नया ऑफिस

Tesla will be launched in India soon: भारत में जल्द ही मिलने वाली है टेसला की इलेक्ट्रिक वाहन. एलन मस्क ने कंपनी का तीसरा ऑफिस खोलने के लिये मुंबई शहर को चुना.

By Rajveer Singh | April 29, 2025 8:44 PM
an image

Tesla will be launched in India soon: टेस्ला ने अब मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना एक नया ऑफिस खोलने की तैयारी शुरू कर दिया है. भारत में पुणे और बेंगलुरु के बाद टेस्ला की यह तीसरी इलेक्ट्रिक वाहन ऑफिस है. जिसे एलन मस्क की अगुवाई में खोला जा रहा है. टेस्ला ने एक 30 सीटें वाला को-वर्किंग ऑफिस को फीनिक्स मार्केट सिटी में बुक किया है. तीन महीने की लॉक-इन अवधि इस ऑफिस का मासिक किराया 3 लाख रुपये प्रति माह है और एक साल की लीज एग्रीमेंट.

भारत में टेस्ला शोरूम के किराये

भारत में टेस्ला ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के दो शोरूम के लिये पहले ही स्थान को तय कर रखा है. प्रमुख डीलरशिप ऑफिस मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है. टेस्ला ने 4,000 वर्ग फीट का व्यावसायिक स्थान सुरक्षित कर लिया है. जिसके लिये टेसला को 35 लाख रुपये की मासिक किराये का भुगतान करना है. यह लीज पांच साल के लिए मन्या है. जबकी दूसरे शोरूम को दिल्ली के एरोसिटी में खोलने की तैयारी है.

टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल Y के बारें में जानें

वैश्विक बाजार में टेस्ला की 568 किमी तक की रेंज वाली मॉडल 3 स्टैंडर्ड रेंज प्लस, लॉन्ग रेंज और परफॉरमेंस जैसे वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें ऑल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन है और उच्च ट्रिम्स में डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव और प्रभावशाली एक्सीलरेशन मौजूद है. परफॉरमेंस मॉडल 3.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: KIA Carens 2025 Model 8 मई को होगी लॉन्च। जानें इसके नये फीचर्स के बारें में

जबकी मॉडल Y दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. जिसमें पहला लॉन्ग रेंज और दूसरा परफॉरमेंस है. इन दोनों में डुअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है. जो 531 किमी तक की ऑन रोड रेंज प्रदान करता है. परफॉरमेंस मॉडल को तेज गति के साथ सबसे अलग डिजाइन किया गया है. ये कार 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार को आसानी से पकड़ लेता है.

भारत में जल्द आने वाली है टेस्ला

भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहन की किफायती रेंज की मॉडल 3 और मॉडल वाई को पेश करने की योजना बना रही है. बताया जा रहा है कि टेस्ला भारतीये बाजार को देखते हुए मॉडल वाई पर अधिक काम कर रही है. हाल ही में, टेसला की इलेक्ट्रिक वाहन के मॉडल 3 और मॉडल वाई को भारत में परीक्षण के दौरान देखा गया है. टेसला कंपनी ने मॉडल 3 और मॉडल वाई को भारतीये बाजार में लाने के लिये होमोलोगेशन (होमोलोगेशन यह प्रमाणित करने की प्रक्रिया है कि कोई विशेष वाहन सड़क पर चलने योग्य है और उस देश में निर्मित या आयातित सभी वाहनों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित कुछ विशिष्ट मानदंडों से मेल खाता है.) के लिए आवेदन किया है.

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ Tata Curvv का डार्क एडिशन स्मार्ट फीचर्स के साथ! जानें कीमत

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version