गर्मी में क्यों लग जाती है चलती Car में आग? आप इन बातों का रखें ध्यान नही लगेगी आग
Car Fire Safety Tips: पिछले साल की भांती इस साल भी देशभर में भयंकर गर्मी पड़ रही है. जिसके कारण कार में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखतें तो कार में आगजनी की घटनाओं से बच सकते हैं
By Rajveer Singh | May 4, 2025 10:22 PM
Car Fire Safety Tips: कार में आग लगने की घटनाओं ने इस साल गर्मी के साथ-साथ अपना भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, गर्मी इतनी ज्यादा है कि कार मशीन में भी खराबी आना स्वाभाविक है. आज आप कार में आग लगने की वजहों के बारे में जानेगें और साथ ही कैसे सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल कर आप खुद को और अपनी कार को आग से बचा सकते हैं. तो आइए जानतें हैं.
गर्मी के मौसम में कार में आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखने को मिलता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर कार में आग क्यों लगती है. दरअसल, कई बार कार के खराब वायरिंग या ओवरलोडेड इलेक्ट्रिकल सिस्टम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाती है.
वहीं दूसरी ओर पेट्रोल, डीजल या एसी गैस में लीकेज के कारण और ज्वलनशील पदार्थों के संपर्क में आने से कार में आग लग जाती है. आप अगर कार को तेज धूप या गर्मी में खड़ी रखेंगे तो इसके इंजन और अन्य कॉम्पोनेंट्स ज्यादा गर्म हो जाएगें. जिसके कारण कार में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.
इन उपायों से बच सकते हैं
गर्मी के मौसम में कार की नियमित रखरखाव करें. मेंटेनेंस के वक्त कार की वायरिंग, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, लिक्विंड्स की लीकेज और टायरों की सही से जांच करें. इससे साथ ही अपनी कार को हमेशा छाया में खड़ी करें. अगर आप कार को सीधी धूप में खड़ी करते हैं तो चारो विंडो को थोड़ी खुली रखें, ताकि केबिन का टेंपरेचर ज्यादा ना हो. गाड़ी में कभी भी ज्वलनशील पदार्थ न रखें. कार में हमेशा आग बुझाने का यंत्र रखें और इसका इस्तेमाल करना सीखें. इसके अलावे गाड़ी से कोई धुआं, जलन और असामान्य आवाज आने पर कार की तुरंत जांच कराएं.