बाढ़ में डूबी कार का मिलेगा इंश्योरेंस कवर या हो जाएगी कबाड़?
Flood Insurance Cover क्या सच में बाढ़ में डूबी हुई कार का इंश्योरेंस कवर करती है? बाढ़ का पानी गाड़ियों के लिए बहुत ही खतरनाक होता है. इससे इंजन, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, कार के अंदर का सामान सब खराब हो सकता है और जंग लग सकता है. इन सबकी मरम्मत में खूब पैसा लगता है, जिससे कार इंश्योरेंस की अहमियत समझ में आती है.
By Abhishek Anand | August 3, 2024 9:45 PM
Car Insurance Rain Damage: उत्तर से लेकर दक्षिण तक समूचे भारत में बारिश कहर बन टूट रही है. नदियां उफान पर हैं सड़कों में जल-जमाव से भीषण बाढ़ की स्थिति भी पैदा हो रही है. ऐसी स्थिति में वाहन मालिकों का अपनी कार की समुचित सुरक्षा को लेकर परेशान होना लाजमी है. देश के विभिन्न इलाकों से जो तस्वीरें आ रही हैं उनमें साफ देखने को मिल रहा कि कैसे लाखों करोड़ों की कारें जलमग्न हो गई हैं, मगर क्या आपको मालूम है कि बाढ़-बारिश में क्षतिग्रस्त हुई कारों के लिए क्या व्यवस्था है, क्या कार इंश्योरेंस होने वाले नुकसान की भरपाई करते हैं? आज इसी विषय पर हम व्यापक चर्चा करेंगे.
बाढ़ का पानी गाड़ियों के लिए बहुत ही खतरनाक होता है. इससे इंजन, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, कार के अंदर का सामान सब खराब हो सकता है और जंग लग सकता है. इन सबकी मरम्मत में खूब पैसा लगता है, जिससे कार इंश्योरेंस की अहमियत समझ में आती है.
आमतौर पर कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस में बाढ़ का कवर होता है, लेकिन इसमें डिप्रिसिएशन लगता है. प्लास्टिक और रबर के पुर्जों पर तो करीब 50% तक कवर कम हो सकता है. सिर्फ कॉम्प्रिहेंसिव प्लान लेने पर भी बाढ़ के सारे नुकसान कवर नहीं हो सकते.
जब इंश्योरेंस कंपनी क्लेम देने से मना करे
बेसिक कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस में आमतौर पर बाढ़ का कवर होता है, लेकिन अगर नुकसान आपकी गलती से हुआ तो क्लेम मिलने की संभावना कम हो जाती है. बाढ़ वाले इलाके में गाड़ी खड़ी करना या पानी भरी गाड़ी स्टार्ट करना ऐसे ही काम हैं जिनकी वजह से क्लेम मिलने में दिक्कत हो सकती है. उदाहरण के लिए, यदि आप अपनी कार को बाढ़ वाले क्षेत्र में पार्क करते हैं और वह डूब जाती है, या यदि आप बाढ़ में डूबी कार को स्टार्ट करने का प्रयास करते हैं, तो इंजन की क्षति को कवर नहीं किया जाएगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि इंजन की विफलता को जानबूझकर की गई कार्रवाई का परिणाम माना जाता है.
हाइड्रोस्टेटिक लॉक: आपके इंजन के लिए जोखिम भरा कदम
चलते-चलते इंजन में पानी जाने से हाइड्रोस्टैटिक लॉक हो जाता है, जिससे इंजन को बहुत नुकसान होता है. अगर इंजन बंद था जब पानी गया, तो फौरन कुछ नहीं बिगड़ सकता, लेकिन फिर भी गाड़ी स्टार्ट करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
बदलते मौसम पैटर्न के लिए सही कार बीमा चुनना
कई भारतीय शहर कई कारकों के संयोजन के कारण भारी बारिश और बाढ़ के प्रति संवेदनशील होते जा रहे हैं: अप्रत्याशित मौसम पैटर्न, अनियोजित विकास और अपर्याप्त जल निकासी प्रणाली. कार बीमा खरीदते समय, भारी बारिश के इन बढ़ते जोखिमों पर विचार करें. ऐसे में अपने साधारण कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस में जीरो डेप्रिसिएशन और इंजन प्रोटेक्शन कवर जोड़ लें.
बाढ़ में इंजन को बचाएं
बाढ़ वाले इलाके में कभी भी गाड़ी का इंजन स्टार्ट न करें. पानी इंजन में जाकर उसे खराब कर सकता है. सिर्फ इंजन प्रोटेक्शन वाला प्लान में शायद इसका कवर न मिले, लेकिन ये ऐड-ऑन प्लान आर्थिक बोझ कम कर सकता है. रोडसाइड असिस्टेंस, चाबी, लॉक और पर्सनल सामान के कवर जैसे दूसरे ऐड-ऑन भी ले सकते हैं.