24 घंटे में 88,898 यूनिट बुक
स्मार्टफोन के साथ दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी शिओमी ने पिछले गुरुवार को एसयू7 का ऑर्डर लेना शुरू किया है. उसका दावा है कि बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के अंदर 88,898 यूनिटों के प्री-ऑर्डर मिल गए. रॉयटर्स ने शिओमी के कार ऐप पर दी गई जानकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा है कि करीब 215,900 युआन यानी 29,870 डॉलर की कीमत वाले एसयू7 मॉडल की डिलीवरी में 18-21 सप्ताह लग सकते हैं.
27-30 हफ्ते में मिलेगी एसयू7 के टॉप मॉडल की डिलीवरी
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शिओमी एसयू7 प्रो मॉडल की डिलीवरी में 18-20 हफ्ते का समय लगेगा, जबकि इसके टॉप मॉडल की डिलीवरी में 27-30 हफ्ते लग सकते हैं. कंपनी ने टॉप मॉडल की कीमत 299,900 युआन रखा है. शिओमी एसयू7 का डिजाइन पॉर्श के टेक्कन और पैनामेरा स्पोर्ट्स कार के मॉडल से लिया गया है. कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में इस कार को तब लॉन्च किया है, जब कीमतों को लेकर मारामारी चल रही है.
Also Read: Houthi attack: लाल सागर में हूतियों के हमले से कच्चे तेल और वाहनों के दाम बढ़ने के आसार
हुआवेई और एक्सपेंग से मिल रही कड़ी टक्कर
शिओमी की इलेक्ट्रिक कार को कीमत के मोर्चे पर हुआवेई समर्थित अइटो और एक्सपेंग की जी9 एसयूवी से कड़ी टक्कर मिल रही है. कार निर्माता कंपनी अइटो ने अपनी एम7 इलेक्ट्रिक एसयूवी पर अप्रैल के अंत तक 20,000 युआन तक छूट देने का ऐलान किया है, जबकि एक्सपेंग भी अपनी जी9 इलेक्ट्रिक कार पर 20,000 युआन तक छूट दे रही है.
Also Read: Car Price Hikes: टोयोटा, किआ और होंडा ने बढ़ाई कारों की कीमतें, जानें कितने हो गए दाम