Elon Musk Resignation: बीते कुछ समय से एलन मस्क काफी चर्चे में रहे हैं. बात चाहे ट्विटर अधिग्रण की हो या फिर कंपनी से कर्मचारियों की निकालने की और Twitter पर ब्लू टिक फीचर को जोड़ने की, उन्होंने कई बड़े कदम उठाये हैं. हाल ही में Elon Musk ने अपने ऑफिशियल Twitter प्रोफाइल पर एक पोल साझा किया था जिसमें उन्होंने प्लैटफॉर्म पर मौजूद यूजर्स से पूछा था कि क्या उन्हें Twitter हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उनके इस पोल पर यूजर्स की तरफ से अच्छी खासी प्रतिक्रिया दर्ज की गयी. Elon Musk के तरफ से जारी किये गए इस पोल पर कुल 1,75,02391 लोगों ने वोट किया जिसमें से 57.5 प्रतिशत लोगों ने उनके इस्तीफा देने वाले सवाल पर हामी जताई.
संबंधित खबर
और खबरें