Elon Musk Twitter Poll: बीते कुछ महीने माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म Twitter और अरबपति Elon Musk के लिए काफी उतार चढ़ाव भरे रहे हैं. इन कई महीनों में हमने Twitter डील से लेकर उसके कर्मचारियों के छंटनी जैसे कई बड़ी बदलाव देखे. Twitter के नये बोस Elon Musk प्लैटफॉर्म पर लगातार कई तरह के बदलाव कर रहे हैं और हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करते रहे हैं. चाहे बात हो Twitter के काम काज करने के तरीके की या फिर बात हो प्रीमियम अकाउंट्स की उन्होंने हर तरह के बदलाव प्लैटफॉर्म को आगे बढ़ाने के लिए उठाया है. लेकिन, हाल ही में उन्होंने अपने Twitter प्रोफाइल पर एक पोल भी शेयर किये है जिसमें उन्होंने जनता से पूछा है कि क्या उन्हें ट्विटर हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जनता का जो भी फैसला होगा वे उसका सम्मान करेंगे और उसे मानेंगे भी. चलिए जानते हैं इस मामले के बारे में विस्तार से.
संबंधित खबर
और खबरें