Smallest Electric Car : बाजार में टाटा नैनो (Tata Nano) से भी छोटी कार आयी है. चीनी ऑटोमेकर जीली (Geely) ने चीन में अपनी मिनी इलेक्ट्रिक कार पांडा मिनी ईवी (Panda Mini EV) को लॉन्च किया है. जीली पांडा मिनी ईवी (Geely Panda Mini EV) की लंबाई (3065 मिलीमीटर) टाटा नैनो (Tata Nano) की लंबाई (3,099 मिलीमीटर) से भी कम है. यह कार 30kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आयी है, जिसे एक LFP बैटरी पैक (LiFePO4 Battery Pack) से जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि कार की रेंज 150km है.
संबंधित खबर
और खबरें