Maruti Alto बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, पीछे छूटे नेक्सॉन और क्रेटा

Marti Suzuki की सबसे सस्ती कार Alto एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार (Best Selling Car) बन गई है. मारुति ऑल्टो की एक्स-शोरूम कीमत 3.53 लाख रुपये से शुरू होकर 5.12 लाख रुपये तक जाती है.

By Rajeev Kumar | February 15, 2023 2:25 PM
an image

Maruti Suzuki Alto Best Selling Car: मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार बन गई है. मारुति ऑल्टो की एक्स-शोरूम कीमत 3.53 लाख रुपये से शुरू होकर 5.12 लाख रुपये तक जाती है.

बीते जनवरी 2023 की कार सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी ऑल्टो (Alto) और ऑल्टो के10 (Alto K10) की बिक्री में 73 प्रतिशत का उछाल आया है और इसके दम पर यह वैगनआर, बलेनो, स्विफ्ट, टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा जैसी पॉपुलर गाड़ियों को पीछे छोड़कर टॉप सेलिंग कार बन गई है.

मारुति सुजुकी की सस्ती कार खूब बिकी

जनवरी 2023 में मारुति सुजुकी ऑल्टो की सेल सबसे ज्यादा हुई. ऑल्टो और ऑल्टो के10 की कुल 21,411 यूनिट पिछले महीने बिकी, जिसमें 73 प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी आयी है.

बेस्ट सेलिंग कारों में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही, जिसकी 20,466 यूनिट्स बीते जनवरी में बिकी और इस एंट्री लेवल हैचबैक की बिक्री में एक प्रतिशत की सालाना ग्रोथ हुई है. तीसरी बेस्ट सेलिंग कार मारुति स्विफ्ट रही, जिसकी कुल 16,440 यूनिट बीते जनवरी में बिकी.

मारुति बलेनो चौथे, नेक्सॉन पांचवें नंबर पर

प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो पिछले कुछ महीनों से टॉप सेलिंग कार रही है, यह जनवरी 2023 में चौथे नंबर पर खिसक गई. पिछले महीने बलेनो की कुल 19,108 यूनिट बिकी, जिसने 141 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की.

बेस्ट सेलिंग कारों में टाटा नेक्सॉन पिछले महीने पांचवीं नंबर पर रही. टाटा मोटर्स की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल 15,567 यूनिट बिकी, और इसने 13 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ दर्ज की.

टॉप-10 में मारुति सुजुकी की 7 कार

भारत में जनवरी 2023 में बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में ह्युंडई क्रेटा छठे नंबर पर रही, जिसकी कुल 15,037 यूनिट बिकी है और इसने 52 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की.

इसके बाद मारुति सुजुकी ब्रेजा (14,359 यूनिट), टाटा पंच (12,006 यूनिट), मारुति सुजुकी ईको (11,709 यूनिट) और मारुति सुजुकी डिजायर (11,317 यूनिट) बिकी. टॉप-10 कारों की लिस्ट में 7 कारें मारुति सुजुकी की हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version