महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) ने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में लंबी छलांग लगाने के मकसद से स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर 5 नये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (eSUV) से पर्दा उठाया. आनंद महिंद्रा ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल के जरिये शेयर किया. वैसे तो ये गाड़ियां कॉन्सेप्ट मॉडल हैं और इन्हें सड़कों पर उतरने में अभी देर लगेगा, लेकिन जैसे ही इन कारों की घोषणा की गई, एक ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा की नयी घोषणा को मजेदार बनाने के लिए मिर्जापुर वेब सीरीज का एक मीम (Mirzapur meme) शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है.
पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया (Pankaj Tripathi aka Kaleen Bhaiya) का एक मजेदार मीम ट्विटर यूजर आलेख शिर्के ने शेयर किया है. उन्होंने मीम को एक कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा है- टेस्ला भारत नहीं आ रही है. इस बीच आनंद महिंद्रा भारतीयों से कहेंगे- हम करते हैं प्रबंध, आप चिंता मत करिये. यह मोनोलॉग पंकज त्रिपाठी की तस्वीर के साथ लिखा है और इस तस्वीर मिर्जापुर वाले कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी की है. बता दें कि इस वेब सीरीज में प्रमुख किरदार निभानेवाले कालीन भैया का यह हिट मोनोलॉग है, जो बड़ा नैचुरल-सा लगता है. और यह उतना ही नैचुरल लग रहा है इस मीम में आनंद महिंद्रा के साथ भी. जाहिर है कि इस मीम को देखकर आप यूजर का इशारा समझ गए होंगे.
बताते चलें कि भारत सरकार ने एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के सामने भारत में प्रोडक्शन करने पर ही देश में एंट्री करने की शर्त रखी है. वहीं, टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अपनी भारत की योजनाओं काे लेकर कहा है कि टेस्ला भारत में कारों का निर्माण तब तक नहीं करेगी, जब तक उसे देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने और सेवा प्रदान करने की अनुमति नहीं दी जाती. दूसरी ओर, एक साथ 5 इलेक्ट्रिक वाहनों का ऐलान कर महिंद्रा ने भारतीय कार बाजार में बड़ी छलांग लगायी है. माना जा रहा है कि ये गाड़ियां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए होंगी और इनके 2024 और 2026 के बीच सड़क पर उतरने की उम्मीद है.