कड़ी मेहनत से छू सकते हैं आसमां

।। विजय बहादुर।।... ईमेल करें- vijay@prabhatkhabar.inफेसबुक से जुड़ने के लिए क्लिक करेंटि्वटर पर फॉलो करें प्रमिला भूमिज. राष्ट्रीय तीरंदाज. उम्र महज 23 साल. साधारण किसान परिवार में जन्मी झारखंड की आदिवासी बिटिया के चेहरे पर आज सफलता की मुस्कान है. आत्मविश्वास की ताकत है. पिछले नौ साल के संघर्ष में तपकर कड़ी मेहनत से उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2019 4:51 PM
an image

।। विजय बहादुर।।

ईमेल करें- vijay@prabhatkhabar.in
फेसबुक से जुड़ने के लिए क्लिक करें
टि्वटर पर फॉलो करें

प्रमिला भूमिज. राष्ट्रीय तीरंदाज. उम्र महज 23 साल. साधारण किसान परिवार में जन्मी झारखंड की आदिवासी बिटिया के चेहरे पर आज सफलता की मुस्कान है. आत्मविश्वास की ताकत है. पिछले नौ साल के संघर्ष में तपकर कड़ी मेहनत से उन्होंने तीरंदाजी में कामयाबी हासिल की है. संघर्षगाथा का जिक्र करने पर कहती हैं कि परिस्थितियां विपरीत हों, तो भी धैर्य रखकर कड़ी मेहनत से आसमां को छू सकते हैं. जिद से दुनिया बदली जा सकती है. तीरंदाजी की बदौलत ही आज वह बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) में हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version