Bihar Elections: बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने इस दिग्गज नेता को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाये गए स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियों में तेजी ला दी है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अजय माकन की अगुवाई में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी प्रत्याशियों और सीटों के चयन पर मंथन करेगी. कमजोर सीटों पर नए समीकरणों और विकल्पों पर भी विचार होगा.

By Paritosh Shahi | July 26, 2025 9:31 PM
an image

Bihar Elections: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर सभी दल अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. कांग्रेस इस चुनाव में अपनी खोई जमीन पाने को लेकर एड़ी-चोटी का परिश्रम कर रही है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सहित कई राष्ट्रीय नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. इस बीच, बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमिटी गठित की है, जिसका चेयरमैन अजय माकन को बनाया गया है. ‎ ‎कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस स्क्रीनिंग कमेटी में तीन सदस्य होंगे. इसमें परिणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी शामिल हैं.

सात पदेन सदस्य बनाए गए

परिणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी के अलावा सात पदेन सदस्य भी बनाये गए हैं. इसमें बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, राजेश कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, देवेंद्र यादव, शाहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी को शामिल किया गया है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तेजस्वी यादव हैं समन्वय समिति के प्रमुख

विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी राजद के साथ मिलकर लगातार रणनीति बना रही है. इसके तहत महागठबंधन में शामिल घटक दलों की लगातार बैठक हो रही है. इसके लिए एक समन्वय समिति बनाई गई है जिसके प्रमुख तेजस्वी यादव हैं. ‎ ‎

कांग्रेस इस चुनाव में अधिक से अधिक सीट पर उम्मीदवार उतारना चाह रही है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. बताया जाता है कि बिहार कांग्रेस 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में लड़ी गई सीटों को आधार बनाकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. ‎

सहयोगी दलों से सीटें लेने में पार्टी को परेशानी न हो, इसके लिए पार्टी ने संभावित लड़ी जाने वाली सीटों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा है. पहली श्रेणी में वे सीटें हैं जहां 2015 और 2020 में उसके उम्मीदवार जीते थे. दूसरी श्रेणी में वे सीटें रखी गई हैं जहां पार्टी पिछले दो चुनावों में दूसरे स्थान पर रही थी.‎

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले राजद में बड़ा फेरबदल, सुधाकर को किसान तो कुशवाहा को मिली युवा प्रकोष्ठ की कमान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version