Barharia Vidhan Sabha: बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को दी गयी ट्रेनिंग, मास्टर ट्रेनर ने दी मतदान कराने की जानकारी

Barharia Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभास्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ संदीप कुमार की अध्यक्षता में की गई.

By Radheshyam Kushwaha | May 14, 2025 5:26 PM
an image

Barharia Vidhan Sabha: बिहार में चुनाव की तैयारी निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी है. इसको लेकर विभाग की ओर से मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को 110- बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर के एक से 87 तक के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ ने की

प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ संदीप कुमार की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर हरेराम कुमार, ट्रेनर दीपेश कुमार, द्वारिका राम, संतोष कुमार, मुरारी प्रसाद,अवधेश सिंह, वीरेश कुमार,नाजिर सुनील सिंह आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जिसमें प्रपत्र 6,6अ,7 व 8 के प्रत्येक बिन्दुओं पर मास्टर ट्रेनर दीपेश कुमार, मनोज कुमार, वीरेश कुमार आदि ने बारी- बारी से विस्तृत चर्चा की.

बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बीएलओ को दिया जाएगा प्रशिक्षण

मुख्य मास्टर ट्रेनर के रूप में हरेराम कुमार ने कार्य व दायित्व के बारे में जानकारी दी. बीएलओ एप्प की जानकारी दी. उसके बाद सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों का मूल्यांकन भी किया गया. बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि 110-बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 174 बीएलओ हैं. गुरुवार को बूथ नंबर- 88 से 174 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Also Read: Bihar: 30 मई को बिहार दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट, फोरलेन समेत देंगे अरबों की सौगात

संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version