प्रत्याशियों की जानकारी
चुनावी मैदान में कुल तीन प्रत्याशी थे, जिनमें प्रियंका कुमारी को कुल 1779 मत प्राप्त हुए, जबकि ललिता देवी को 1033 और तीसरे स्थान पर रहीं अभिलाषा देवी को मात्र 295 मत मिले. जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
समर्थकों ने मनाया जश्न
प्रियंका कुमारी और उनके पंसस प्रतिनिधि राजीव कुमार ने सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया और क्षेत्र के विकास का वादा दोहराया. उन्होंने कहा कि यह जीत, जनता के विश्वास का प्रतीक है. समर्थकों ने फूल-माला और गुलाल से विजेता का स्वागत किया, वहीं कई लोगों ने नए पंसस के साथ सेल्फी लेकर जीत की खुशी साझा की. मतगणना स्थल पर बीडीओ सतीश कुमार, सीओ अमित कुमार, बीपीआरओ प्रमोद पासवान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित की गई.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बेलदौर विधानसभा की जानकारी
बेलदौर विधानसभा क्षेत्र (150) खगड़िया जिले की एक प्रमुख सीट है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 3.15 लाख है. क्षेत्र में यादव, कुशवाहा, मुस्लिम, दलित और अतिपिछड़ा समुदाय की आबादी निर्णायक भूमिका निभाती है. वर्तमान में यह सीट जदयू (JDU) के पास है, जहां 2020 में जदयू के उम्मीदवार ने कांग्रेस को हराकर जीत दर्ज की थी.
बेलदौर का ग्रामीण व पिछड़ा वर्ग इसे बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान देता है. पंचायत स्तरीय चुनाव परिणाम आने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति और सामाजिक समीकरणों पर असर डाल सकते हैं.